Latest

Sehore News : भैरुंदा जंगल में वन माफिया का खौफनाक हमला, लोहे की रॉड से पीटे वनकर्मी दो गंभीर

Sehore News

Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भैरुंदा क्षेत्र में वन माफियाओं का कहर फिर टूट पड़ा। रविवार रात जूनापानी रोड पर अवैध लकड़ी कटाई रोकने गई वन विभाग की टीम पर 8 से 10 माफियाओं ने लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। इस घटना में बीट गार्ड काशीराम अहिरवार और सुरक्षाकर्मी बलराम जाट गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। गोपालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Sehore News : RTI एक्टिविस्ट पर हमला करने के मामले में कोई प्रोग्रेस नहीं, पुलिस हमलावरों का अब तक सुराग नहीं लगा पाई

घटना रात करीब 10 बजे घटी। लाड़कुई रेंज के बीट गार्ड काशीराम अहिरवार, सुरक्षाकर्मी बलराम जाट, किशन और नवल सिंह बारेला को मुखबिर से सूचना मिली। जंगल में कुछ लोग अवैध लकड़ी काट रहे थे।

टीम मौके पर पहुंची। वहां चार गाड़ियां और दर्जन भर से ज्यादा लोग दिखे। वनकर्मियों को देखते ही माफियाओं ने भागने के बजाय हमला बोल दिया। घायल सुरक्षाकर्मी बलराम जाट ने बताया, “हम जूनापानी जंगल पहुंचे। चार गाड़ियां खड़ी थीं।

माफिया हमें घेर लिए। लोहे की रॉड से सिर और पसलियां तोड़ दीं। हम चिल्लाए, लेकिन उन्होंने नहीं सुना।” बीट गार्ड काशीराम अहिरवार बोले, “हमने रोकने की कोशिश की। तभी डंडों की बौछार शुरू हो गई। कमर और कंधा चूरन हो गया। बचने के लिए जद्दोजहद की, लेकिन संख्या में ज्यादा होने से कुछ न कर सके।”

Cough Syrup Case : मासूमों की मौत पर कांग्रेस का आक्रोश, राजेंद्र शुक्ला को ‘नरभक्षी’ कहकर की इस्तीफे की मांग

हमले के बाद टीम के साथी घायलों को गोपालपुर पुलिस की मदद से भैरुंदा सिविल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए दोनों को इंदौर रेफर करने की तैयारी है। बाकी दो वनकर्मी सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वन विभाग ने भी उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *