Pachmarhi News : पचमढ़ी। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी के आर्मी कैंपस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम करीब 4:15 बजे लिफ्ट की चपेट में आने से 28 वर्षीय मजदूर अकल सिंह भोपा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सांगाखेड़ा ढाना, जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला था। शनिवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
Bhopal News : DSP के साले उदित की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, दो आरक्षकों पर हत्या का केस
बिना हेलमेट के काम, लिफ्ट सिर पर गिरी
पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप उइके ने बताया कि निर्माण स्थल पर मसाला व अन्य सामग्री छत तक पहुंचाने के लिए मशीन चलित लिफ्ट लगी थी। अकल सिंह नीचे खड़े होकर काम कर रहा था। अचानक लिफ्ट नीचे गिर गई और उसके सिर से टकरा गई। हेलमेट न पहनने से चोट गंभीर हो गई। कुछ ही मिनटों में उसकी सांसें थम गईं।
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। ठेकेदार ने मानकों का पालन नहीं किया। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बाद मर्ग दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ठेकेदार पर कार्रवाई पर विचार कर रही है। मृतक मजदूर के परिजन सदमे में हैं। अकल सिंह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। यह हादसा निर्माण सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है।