Sameer Wankhede : नई दिल्ली। समीर वानखेड़े को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) को लेकर दायर मानहानि याचिका को कोर्ट ने “गैर-गंभीर” बताते हुए संशोधन करने का आदेश दिया है।
जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कैरव की बेंच ने स्टे या अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, आर्यन खान और नेटफ्लिक्स पर 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की थी, दावा किया कि सीरीज में NCB अधिकारी का किरदार उनकी छवि को धूमिल करता है।
कोर्ट ने सवाल उठाया कि मुंबई से जुड़े मामले को दिल्ली में क्यों दाखिल किया। सुनवाई के बाद वानखेड़े को याचिका सुधारने का समय दिया गया। यह मामला 2021 के ड्रग्स केस की याद दिलाता है, जहां वानखेड़े ने आर्यन को गिरफ्तार किया था।
MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े…
सीरीज में NCB अधिकारी का किरदार मेरी छवि पर हमला
वानखेड़े ने याचिका में कहा कि नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई 7-एपिसोड सीरीज में NCB का एक अधिकारी दिखाया गया है, जो “झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिपूर्ण” तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह किरदार उनकी शक्ल, व्यवहार और 2021 क्रूज केस से मिलता-जुलता है, जो जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया।
याचिका में स्थायी निषेधाज्ञा, मानहानि की घोषणा, 2 करोड़ मुआवजा (जिसे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान करने की मांग) और सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने की प्रार्थना की गई। वानखेड़े ने कहा, “यह ड्रग्स एजेंसी की छवि को धूमिल करता है, खासकर जब मेरा केस बॉम्बे हाईकोर्ट और NDPS स्पेशल कोर्ट में लंबित है।”
‘याचिका गैर-गंभीर, मुंबई मामले को दिल्ली क्यों?’
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सवाल उठाए। जस्टिस कैरव ने कहा, “जब पूरा मामला मुंबई से जुड़ा है, तो दिल्ली हाईकोर्ट में क्यों दाखिल की? याचिका गैर-गंभीर लग रही है। पहले सुधारें।”
वानखेड़े के वकील ने तर्क दिया कि सीरीज का प्रसारण दिल्ली सहित पूरे देश में हो रहा है, इसलिए दिल्ली में मानहानि हुई। कोर्ट ने संशोधन का समय दिया, लेकिन स्टे या राहत से इनकार कर दिया। अगली सुनवाई की तारीख तय नहीं, लेकिन याचिका सुधारने का आदेश है।
वानखेड़े vs आर्यन की पुरानी दुश्मनी
वानखेड़े 2021 के क्रूज ड्रग्स केस में NCB मुंबई जोनल डायरेक्टर थे, जब उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया। आर्यन पर NDPS के तहत केस चला, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। वानखेड़े पर भी बाद में जातिगत टिप्पणी और पावर मिसयूज के आरोप लगे।
MP Cyber Fraud News : डॉक्टर की पत्नी के न्यूड वीडियो वायरल, UK इंजीनियर बनकर लाखों रुपए ठगे
अब आर्यन की डेब्यू डायरेक्टोरियल ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (जो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हुई) पर वानखेड़े ने हमला बोला। सीरीज में एक NCB अधिकारी का किरदार है, जो दर्शकों को वानखेड़े की याद दिलाता है। वानखेड़े ने कहा, “यह मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।”
रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स का पक्ष:
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (शाहरुख-गौरी की कंपनी) और नेटफ्लिक्स ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर सीरीज की तारीफ हो रही है, और कुछ यूजर्स ने इसे ‘सटीक व्यंग्य’ बताया। वानखेड़े के वकील ने कहा, “यह कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।”