MP 18 IAS Transfer : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की प्रशासनिक दुनिया में सोमवार रात को एक बड़ा धमाका हुआ। राज्य सरकार ने देर रात एक झटके में 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन बदलावों का केंद्र बिंदु बना नर्मदापुरम जिले का इटारसी और पिपरिया जहां के एसडीएम दंपति – टी प्रतीक राव और अनिशा श्रीवास्तव – को ग्वालियर की ओर रुख करना पड़ा।
सोमवार की रात जारी आदेश के मुताबिक, इटारसी के एसडीएम आईएएस टी प्रतीक राव को ग्वालियर नगर निगम में अपर आयुक्त के महत्वपूर्ण पद पर भेज दिया गया। 2021 बैच के इस युवा अधिकारी ने इटारसी में अपने दो साल के कार्यकाल को यादगार बना दिया।
यहां उन्होंने शहर की ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत करने के लिए एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें पुरानी तस्वीरें, शहर की सांस्कृतिक विरासत और जीवंत परंपराओं को दर्शाया गया। स्थानीय नागरिकों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने इस प्रयास की जमकर तारीफ की।
प्रतीक राव की यह पहल न सिर्फ शहर को नई पहचान दे रही थी, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा दे रही थी। अब ग्वालियर में अपर आयुक्त बनकर वे शहर की बुनियादी सुविधाओं और विकास योजनाओं को नई गति देने का जिम्मा संभालेंगे।
इसी क्रम में, पिपरिया की एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव को भी ग्वालियर शिफ्ट किया गया है। वे मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकारी संचालक के पद पर नियुक्त हुई हैं।
अनिशा भी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और प्रतीक राव की जीवनसंगिनी। यह दंपति की जोड़ी न सिर्फ पेशेवर रूप से मजबूत है, बल्कि निजी जीवन में भी एक-दूसरे का साथ निभाती रही है। अनिशा के पिछले साल के प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया था।
पिपरिया एसडीएम रहते हुए उन्होंने पचमढ़ी में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान बेहतरीन इंतजाम किए। रक्षामंत्री और गृहमंत्री के प्रवास को सुगम बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय रही।
इन सफलताओं ने न सिर्फ राज्य स्तर पर उनकी पहचान बनाई, बल्कि उच्च अधिकारियों के बीच विश्वास भी जगाया। अब ग्वालियर में औद्योगिक विकास के मोर्चे पर वे नई जिम्मेदारियां निभाएंगी, जहां निवेश आकर्षित करने और उद्योगों को बढ़ावा देने का दायित्व होगा।

