Harda News : हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर योजना को संतृप्ति (सैचुरेशन) स्तर तक पहुंचाया है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि ग्रामीण गरीबी 25 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 4 प्रतिशत रह गई है।
Harda Tribal Woman Gang Rape : आदिवासी महिला को ढाबे बुलाक किया गैंगरेप, काम का दिया झांसा
रोजगार के नए अवसर
मंत्री सारंग ने ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने वाली ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी (ग्रामीण)’ यानी VB-G RAM G योजना की शुरुआत की जानकारी दी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं और कांग्रेस द्वारा इस योजना के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार का प्रभावी ढंग से जवाब दें।
VB-G RAM G योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना, गरीब, जनजाति और पिछड़े वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित करना है। यह योजना ग्रामीण मजदूरों की आमदनी बढ़ाने और विकसित भारत के लिए उचित रोजगार प्रदान करने पर केंद्रित है। मंत्री ने इस योजना की तुलना मनरेगा से करते हुए कई बड़े अंतर बताए।
नई योजना में 125 दिन की गारंटी
उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार देने पर फोकस करती थी, जबकि VB-G RAM G गांव के समग्र विकास पर आधारित है। मनरेगा में 100 दिन की रोजगार गारंटी थी, लेकिन इस नई योजना में 125 दिन की गारंटी दी गई है।
मनरेगा में समन्वय की कमी थी, लेकिन VB-G RAM G में डिजिटल मानचित्र के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। मनरेगा में सोशल ऑडिट का कोई प्रावधान नहीं था, जबकि इस योजना में हर छह महीने में सोशल ऑडिट अनिवार्य है।
धोखाधड़ी रोकने के लिए IT आधारित समाधान
शिकायत निवारण के लिए मनरेगा में कोई समय सीमा नहीं थी, लेकिन VB-G RAM G में निश्चित समयावधि तय की गई है। धोखाधड़ी रोकने के लिए आईटी आधारित समाधान अपनाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर देगी।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस गरीब हित के कार्यों में हमेशा माहौल बनाने और अनर्गल बातें करने का काम करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरदा की दोनों सीटें जीतकर सरकार बनाने का लक्ष्य हासिल करेंगे।
Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा
पूर्व कृषि मंत्री ने कही ये बात
सम्मेलन में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र की पूरी टीम के साथ मिलकर काम करें और मतदाता सूची अद्यतन कार्यक्रम में पूरी सहभागिता सुनिश्चित करें।
यह योजना ग्रामीण और किसानों की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह प्रेसवार्ता हरदा जिले में भाजपा के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है। कार्यकर्ता अब VB-G RAM G योजना को घर-घर पहुंचाने में जुट गए हैं।