MP Cold Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया सहित 9 जिलों में अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई।
सीहोर में विजिबिलिटी सिर्फ 20 मीटर रह गई। सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। अगले दो दिनों में तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां 5.4 डिग्री दर्ज हुआ।
शिवपुरी में 6, टीकमगढ़ में 8, रीवा में 9.2 और राजगढ़ में 9 डिग्री तापमान रहा। बड़े शहरों में भोपाल 10.6, ग्वालियर 10.2 और इंदौर 12.4 डिग्री रहा।
प्रभावित जिले और कोहरा
ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में घना से अति घना कोहरा छाया। सुबह सड़कें खाली रहीं। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर चल रहे थे। कई जगह दुर्घटना का खतरा बढ़ा।
तापमान में गिरावट
मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दिनों में न्यूनतम तापमान और गिरेगा। रात की ठंड नरम रही, लेकिन दिन में कोहरा और ठंड का असर रहा। जनवरी दूसरे सप्ताह से तेज शीतलहर शुरू हो सकती है, जो महीने अंत तक चलेगी।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में हल्की बारिश के आसार हैं। कोहरे से कई ट्रेनें 1-2 घंटे देरी से चलीं। सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। पुलिस ने सावधानी की अपील की है।