Vijay Shah Controversial Statement : रतलाम। मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पहले कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अब लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP Video Viral : टीसी और कांस्टेबल के बीच जमकर चले लात घूसे! वीडियो हुआ वायरल
रतलाम में विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान मंत्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान कार्यक्रम में जो लाड़ली बहनें आएंगी, उनके खाते में 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे। जो नहीं आएंगी, उनकी जांच कराई जाएगी और पैडिंग के देंगे।
वीडियो में मंत्री शाह साफ कहते दिख रहे हैं, “सरकार अगर करोड़ों रुपये दे रही है तो मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए। जो बहनें आएंगी, उनके 250 रुपये बढ़ा दिए जाएंगे। जो नहीं आएंगी, उनकी जांच कराएंगे।” यह बयान जैसे ही वायरल हुआ, पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया।
Harihar Nagar : CM का बड़ा ऐलान भोपाल के फंदा के इस गांव का नया नाम ‘हरिहर’ नगर
कांग्रेस ने तुरंत हमला बोला। पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “कर्नल सोफिया के बाद अब करोड़ों लाड़ली बहनों का अपमान किया गया है। विजय शाह कह रहे हैं कि सम्मान में नहीं आईं तो जांच कराएंगे।
यह योजना का पैसा महिलाओं का हक है, कोई एहसान नहीं। भाजपा को तत्काल ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। पहले भी विजय शाह ने विवादित बयान दिए, लेकिन पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह सत्ता के दंभ का नमूना है।”
MP News : महिला मंत्री के भाई का ड्रग्स कनेक्शन! भाजपा संगठन ने लगाई फटकार
कांग्रेस ने पूरे मामले को महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर #बर्खास्त_करो_विजय_शाह अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी का कहना है कि लाड़ली बहना योजना को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना बंद होना चाहिए। महिलाओं को धमकी देना और योजना का पैसा इनाम- सजा की तरह बांटने की बात करना लोकतंत्र के खिलाफ है।