Latest

MP Dog Bite Case : इटारसी में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 20 से ज्यादा लोगों को काटा, बस स्टैंड से नीमवाड़ा तक दहशत

MP Dog Bite Case

MP Dog Bite Case : नर्मदापुरम । इटारसी में एक ही दिन में 20 से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया है। बस स्टैंड से नीमवाड़ा तक फैला यह ‘कुत्तों के तांडव’ ने दो महिलाओं समेत कई बाइक सवारों को शिकार बनाया है। सरकारी अस्पताल में घायलों की भरमार, लेकिन नगर पालिका की ओर से कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है।

दरअसल, बीते दिन गुरुवार को सुबह से देर रात तक तीन-चार कुत्तों का झुंड बस स्टैंड से शुरू होकर नीमवाड़ा तक घूमता रहा और रास्ते में जो भी मिला, उसे काट लिया। पीड़ितों का कहना है कि कुत्ते इतने आक्रामक थे कि लोग भागते न भाग पाए।

एक घायल ने बताया, “बस स्टैंड पर ही झुंड ने हमला बोल दिया और फिर सड़क पर दौड़ लगाई।” अस्पताल पहुंचे 24-25 मरीजों में ज्यादातर हाथ-पैरों पर गहरे जख्मों के साथ थे।

Harda News : सरकारी स्कूलों में फ्री कोडिंग प्रोग्राम, 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए 150 घंटे का मोबाइल कोर्स

डॉ. विकास जयपुरिया, जो अस्पताल में ड्यूटी पर थे, ने कहा, “मेरी शिफ्ट में ही 8-10 केस आए, पूरे दिन में 20-25। रेबीज का खतरा गंभीर है, सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।” यह आंकड़े डराने वाले हैं – एक साल में ही सरकारी अस्पताल में 250 डॉग बाइट केस दर्ज हो चुके हैं और अब ये घटनाएं रफ्तार पकड़ रही हैं।

प्राइवेट वेयरहाउस में सुपरवाइजर आनंद परते मार्केट से घर लौट रहे थे। बस स्टैंड के पास अचानक एक कुत्ता बाइक पर झपटा, आनंद बाइक समेत धड़ाम से गिर पड़े। कुत्तों ने उनके हाथ-पैर नोंच लिए – खून से लथपथ होकर किसी तरह घर पहुंचे। इसी तरह, पारुल जैन (35) और कमलेश (45) जैसी महिलाओं को भी निशाना बनाया गया।

Narmadapuram News : नर्मदापुरम SNCU में नवजात शिशु की मौत, परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप

पारुल बाजार से लौट रही थीं, जब कुत्ता पैर पर लपका। राहुल यादव (20), प्रदीप, शक्ति सिंह (25), कमल (45) और अशोक चेतूमल (48) भी इसी दर्द से गुजरे। सभी को हाथ-पैरों में काटा गया, और तुरंत अस्पताल दौड़ पड़े। शुभम चौरे की स्टोरी तो और डरावनी – वह दोस्त के साथ रैसलपुर गांव जा रहा था।

नीमवाड़ा पहुंचते ही एक कुत्ता पैर पर कूद पड़ा, बाइक लुढ़क गई। शुभम ने बताया, “कुत्ता पालतू लग रहा था, लेकिन इतना उग्र! बमुश्किल जान बची।” ये कहानियां बताती हैं कि हमला रैंडम था – बाइक सवार, पैदल राहगीर, कोई न छूटा।

Narmadapuram News : डायल 100 बंद, अब डायल 112 से मिलेगी त्वरित पुलिस सहायता

शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पुरानी है, लेकिन नगर पालिका की चुप्पी नई। अधिकारियों के पास कुत्तों को पकड़ने या स्टेरलाइजेशन की कोई ठोस योजना नहीं। एक स्थानीय निवासी ने गुस्से में कहा, “हर साल 250 केस, फिर भी एक्शन जीरो! ये कुत्ते कहां से आ रहे हैं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *