Latest

Bhopal Student Suicide : गर्लफ्रेंड के इग्नोरेंस से तंग आकर पांचवीं मंजिल से कूदा MBBS छात्र

Bhopal suicide case

Bhopal Student Suicide : भोपाल। कोलार इलाके की प्रीमियम टावर कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एलएन मेडिकल कॉलेज के थर्ड ईयर एमबीबीएस छात्र सचिन सिंह (21) ने फ्लैट की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस जांच में सामने आया कि सचिन पिछले तीन महीनों से अपनी गर्लफ्रेंड (कॉलेज की साथ पढ़ने वाली छात्रा) द्वारा इग्नोर किए जाने से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में था।

Indore Toxic Water : दूषित पानी से 17 मौतें, सरकारी आदेश में ‘घंटा’ विवाद का जिक्र करने पर SDM निलंबित

शनिवार को बालकनी से कूदने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। फ्लैट में उसके साथ तीन अन्य छात्र रहते थे।

ये है पूरा मामला

टीआई संजय सोनी के अनुसार, सचिन प्रीमियम टावर फेस-1 की पांचवीं मंजिल पर किराए के फ्लैट में रहता था। वह कॉलेज में साथ पढ़ने वाली छात्रा से नजदीक था, लेकिन तीन महीने से बातचीत बंद होने से डिप्रेशन में था।

Jitu Patwari attacks BJP : मौतों पर सियासत नहीं, न्याय होना चाहिए, इंदौर में कांग्रेस का मेगा मार्च

शनिवार को उसने बालकनी से कूदकर जान दे दी। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार शाम मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। साथी छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

डिप्रेशन का कारण

पुलिस की शुरुआती जांच में इग्नोरेंस और रिलेशनशिप ब्रेकअप जैसा तनाव कारण लग रहा है। युवा उम्र में रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स से डिप्रेशन आम हो रहा है। ऐसे मामलों में काउंसलिंग और परिवार का सपोर्ट जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *