Bhopal Police Extortion : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की कथित अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कांग्रेस नेता मुजाहिद सिद्धकी ने बनाया और जारी किया है। वीडियो में टीटी नगर थाने के माता मंदिर के पास एक पुलिस जवान को बिना बैरिकेड और बिना चालान मशीन के अकेले ही वाहन चालकों से पैसे वसूलते देखा जा सकता है।
मुजाहिद सिद्धकी ने आरोप लगाया कि पुलिस जवान नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रहा है। वीडियो में जवान वाहन रोककर बात करता दिख रहा है और बिना कोई रसीद या चालान काटे पैसे लेता नजर आ रहा है।
सिद्धकी ने कहा कि यह अवैध वसूली का स्पष्ट मामला है। पुलिस को ट्रैफिक नियम लागू करने के लिए बैरिकेड, चालान मशीन और टीम के साथ काम करना चाहिए, लेकिन यहां अकेला जवान मनमर्जी से पैसा इकट्ठा कर रहा है।
यह घटना टीटी नगर क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां माता मंदिर के पास अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है। वीडियो में आसपास के लोग भी दिख रहे हैं, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा।
सिद्धकी ने वीडियो पोस्ट करते हुए पुलिस महानिदेशक और भोपाल पुलिस कमिश्नर को टैग किया और जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि आम जनता पुलिस की इस मनमानी से परेशान है। बिना रसीद के पैसे लेना पूरी तरह गैरकानूनी है। पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।