Bhopal News : मध्य प्रदेश। भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र के रहने वाले युवक शुभम गोस्वामी ने चंद साल पहले जो कभी सोचा भी नहीं था, वही उसके साथ हो गया। एक मुस्लिम युवती से दोस्ती हुई, फिर उसका परिवार हावी हो गया। झूठे मुकदमे, जेल, धमकियां, परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी और आखिर में जबरन धर्म बदलवाने का दबाव। शुभम को “अमन खान” बनने पर मजबूर कर दिया गया। उसे गौमांस खिलाया गया, जमात में भेजा गया और तीन साल तक मुस्लिम मोहल्ले में रखा गया।
शुभम ने बताया कि उसका परिवार से लगभग रिश्ता टूट गया था। नौकरी चली गई। वह आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच चुका था। आखिरकार हिम्मत जुटाकर वह मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा और रोते-रोते अपनी पूरी आपबीती सुनाई।
Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम
मंत्री सारंग ने तुरंत एक्शन लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को निर्देश दिए गए। करीब डेढ़-दो महीने की जांच के बाद आरोपी परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
मंत्री ने साफ कहा, “शुभम अब डरे नहीं। वह अब अमन खान नहीं, शुभम गोस्वामी ही रहेगा। बहुत जल्द शास्त्रों के अनुसार उसकी हिंदू धर्म में विधिवत घर वापसी कराई जाएगी।”
MP Child Marriage : बाल विवाह के खिलाफ जोरदार मुहिम, राजगढ़ में अब तक रोकी 6 शादियां
मंत्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बना है और इसे पूरी सख्ती से लागू किया जा रहा है। जो भी ऐसे कुकृत्य करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। शुभम के साथ अब कोई अन्याय नहीं होगा। उसकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। आरोपी परिवार पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया है।