Sehore Hit and Run Case : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले के मुगीसपुर में 21 नवंबर की रात हुए दिल दहला देने वाले हिट एंड रन मामले में मंडी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पांच दिन से फरार चल रहे कार ड्राइवर भोपाल सिंह वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हादसे में गुडवेला निवासी कृष्णा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शुभम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज अभी भोपाल के अस्पताल में चल रहा है।
सूचनाकर्ता प्रेम सिंह वर्मा ने बताया कि 21 नवंबर की रात करीब 9 बजे शुभम और कृष्णा सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। तभी चितवलिया निवासी भोपाल सिंह वर्मा की तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। शुभम को गंभीर चोटें आईं। आरोपी ड्राइवर बिना रुके कार समेत मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत भारतीय न्याय संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
फुटेज में साफ दिख रहा था कि हादसे के बाद आरोपी कार तेज गति से भागी थी। नंबर प्लेट की मदद से पुलिस ने भोपाल सिंह वर्मा तक पहुंच बनाई।
Nayab Tehsildar Death : नायब तहसीलदार की छत से गिरने से मौत, आत्महत्या या हादसा? जांच जारी
मंगलवार देर रात पुलिस ने छापेमारी करके भोपाल सिंह को धर दबोचा। हादसे में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
परिजनों ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सीसीटीवी और त्वरित कार्रवाई की वजह से आरोपी पकड़ा गया। अब उन्हें उम्मीद है कि दोषी को कड़ी सजा मिलेगी।