Two Minor Girls Missing Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दो नाबालिगों के अपहरण का मामला साने आया है। जानकारी एक मुताबिक, बिलकिसगंज थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियां 4 अक्टूबर को लापता हो गईं। परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में आज (शनिवार) विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जामुन छापरी की रहने वाली सपना कोरकू और प्रिया कोरकू 4 अक्टूबर को बिना बताए घर से निकल गईं। परिजनों ने दो दिन तक तलाश की। 6 अक्टूबर को बिलकिसगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दोनों नाबालिग हैं। पुलिस का कहना है कि लड़कियां ईंटखेड़ा के अरबाज नामक व्यक्ति से 2 हजार रुपये उधार लेकर गई थीं। अरबाज से पूछताछ चल रही है। पुलिस की कार्रवाई से नाराज हिंदू संगठनों ने शनिवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
Bhopal News : DSP के साले उदित की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, दो आरक्षकों पर हत्या का केस
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। संगठनों ने तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द पता न चला तो आंदोलन तेज होगा। एसपी ने आश्वासन दिया कि जांच तेज की जा रही है।
Madhai Jungle Safari : STR के मढ़ई में आज से जंगल सफारी शुरू, सतपुड़ा साथियों से कटवाया फीता
पुलिस टीमें लड़कियों की तलाश में जुटी हैं। अरबाज के बयान के आधार पर नई लीड मिल सकती है। परिजन चिंतित हैं। यह मामला अब सामुदायिक तनाव का रूप ले सकता है।