MP Crime News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र के पानखेड़ी में सोमवार सुबह (6 अक्टूबर 2025) एक दुकान के टिन शेड के नीचे श्योपुर निवासी पप्पू उर्फ शिवचरण मीणा (35 वर्ष) का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में ससनी फैल नगई।
प्रत्यक्षदर्शी अनवर मंसूरी ने रविवार रात 10 बजे दुकान बंद करने के बाद सोमवार सुबह 6 बजे शव देखा। पुलिस ने 24 घंटों के भीतर पैसों के विवाद में हत्या का मामला सुलझा लिया। हार्वेस्टर मशीन से फसल कटाई के काम में मृतक ने पंजाब के हरिनगर खेड़की निवासी जयवंत सिंह (45 वर्ष) और हरदीप सिंह सोढी (25 वर्ष) को मजदूरी पर रखा था।
Poisonous Cough Syrup : जहरीले कफ सिरप मामले की हो CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
विवाद बढ़ने पर जयवंत ने लोहे की रॉड से हमला किया, और हरदीप ने साथ दिया। पुलिस ने उज्जैन में छिपे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। माकड़ोन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत और क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम ने CCTV, मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों से साजिश बेनकाब की।
अनवर मंसूरी की चीख से शुरू हुई तलाश
पानखेड़ी का रहने वाला अनवर मंसूरी रविवार रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौटा। सोमवार सुबह 6 बजे लौटा, तो टिन शेड के नीचे लोहे की खटिया पर पप्पू मीणा (ग्राम फूल शेख, श्योपुर) का शव पड़ा था। सिर पर गंभीर चोटें, खून बह रहा था। अनवर ने चीखकर ग्रामीणों को बुलाया।
ग्रामीणों ने कहा, “शव कई घंटे पुराना लग रहा था।” पुलिस को सूचना दी गई। माकड़ोन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत की टीम पहुँची। पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया।
प्रभारी ने कहा, “शव की पहचान श्योपुर के पप्पू से हुई। हत्या का मामला है।” परिजनों का रोना देखकर इलाका स्तब्ध। पप्पू हार्वेस्टर मशीन से फसल कटाई करता था। एक रिश्तेदार ने कहा, “वह मेहनती था। विवाद में जान चली गई।”
हार्वेस्टर काम में झगड़ा
जांच में खुलासा हुआ कि पप्पू ने जयवंत सिंह और हरदीप सिंह सोढी को मजदूरी पर रखा था। कामकाज और पैसे के लेन-देन पर विवाद हुआ। जयवंत ने रविवार रात लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हरदीप ने सहयोग किया। शव को दुकान के नीचे छिपाया। प्रभारी राजपूत ने कहा, “CCTV और मुखबिरों से सुराग मिले। उज्जैन में छिपे थे।”
24 घंटे में गिरफ्तारी
पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। मुखबिरों से उज्जैन में छिपने की जानकारी मिली। क्राइम ब्रांच उज्जैन के साथ दबिश दी। जयवंत (हरिनगर खेड़की, पटियाला, पंजाब) और हरदीप (वही) गिरफ्तार। प्रभारी ने कहा, “पूछताछ में साजिश कबूली।” दोनों को न्यायालय में पेश किया।
माकड़ोन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत, SI लालचंद शर्मा, मंसाराम चौधरी, प्रधान आरक्षक सुदर्शन राठौर, आरक्षक राजेंद्र सिंह, राम सोनी, जितेंद्र सिंह, संतोष पटेल और क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।