Trisha Tawde Topped Central Zone Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की छात्रा त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान पाया है। त्रिशा ने 1200 में से 1187 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि प्रदेश की एकमात्र छात्रा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (4 अक्टूबर 2025) नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में त्रिशा को सम्मानित किया। इस समारोह में पीएम सेतु योजना सहित अन्य कौशल विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ भी हुआ।
Prisoner Dies : नर्मदापुरम सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, पॉक्सो एक्ट में काट रहा था सजा
ग्रामीण बैकग्राउंड से राष्ट्रीय टॉपर
त्रिशा तावड़े बैतूल जिले के ग्राम भडूस की निवासी हैं। उनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं, जबकि मां सुशीला तावड़े गृहिणी। त्रिशा की बड़ी बहन एकता तावड़े भी आईटीआई की पूर्व टॉपर रह चुकी हैं और वर्तमान में रेलवे में अप्रेंटिस के रूप में कार्यरत हैं। त्रिशा ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण लिया, जिसमें उन्होंने वायरिंग, सर्किट डिजाइन और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी जैसे विषयों में महारत हासिल की।
संस्था प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया, “त्रिशा की मेहनत और समर्पण ने यह संभव बनाया। हाल ही में छात्र अरविंद कुमरे और निकिता तायवाड़े ने भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया।”
Bhopal News : स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली क्रांति, भोपाल में 6 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन
PM मोदी का शुभारंभ
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशा सहित अन्य टॉपर्स को प्रमाण-पत्र और सम्मान प्रदान किया। समारोह में पीएम सेतु योजना (कौशल विकास के लिए नया पोर्टल), अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम और वोकेशनल एजुकेशन कोर्सेज का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने त्रिशा की उपलब्धि पर गर्व जताया। उइके ने कहा, “बैतूल की बेटी ने देश का मान बढ़ाया। कौशल विकास से युवा सशक्त होंगे।”
Betul News : दुर्गा मूर्ति विसर्जन में डूबे शख्स का मिला शव, 24 घंटे से SDRF टीम कर रही थी तलाश
महिला आईटीआई बैतूल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा से कौशल विकास पर केंद्रित है। यहाँ छात्राओं को सॉफ्ट स्किल, इंग्लिश स्पीकिंग, व्यक्तित्व विकास, ध्यान, योग, कराटे और विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है।
वाधवानी फाउंडेशन और UNFA के सहयोग से कोडिंग और जीवन कौशल कक्षाएँ चल रही हैं। प्राचार्य पंडाग्रे ने कहा, “हमारी छात्राएँ वर्ल्ड स्किल कंपटीशन में भी सफल हो रही हैं। त्रिशा की सफलता संस्था का गौरव है।”
Sehore News : बुदनी दशहरा महोत्सव में अश्लील डांस, हिंदू उत्सव समिति के कार्यक्रम पर उठे सवाल
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिशा को सम्मानित किया। कौशल विकास विभाग के संचालक गिरीश शर्मा सहित अधिकारियों ने बधाई दी। स्टाफ ने भी खुशी जताई।