Bhopal Suicide Case : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। 27 वर्षीय इंजीनियर युवती कीर्ति द्विवेदी ने अपने नेताजी कॉलोनी स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिवार के अनुसार कीर्ति लंबे समय से मानसिक तनाव में थी और राम-सीता-हनुमान जी के आने की बातें करती रहती थी।
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है, जब कीर्ति की मां आरती से लौटकर दरवाजा तोड़ने पर बेटी को फंदे पर लटका पाईं। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। कीर्ति इंदौर की निजी कंपनी में काम करती थीं और बीटेक के बाद वर्क फ्रॉम होम पर भोपाल रहती थीं।