Jabalpur Bank Robbery Update : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई सनसनीखेज बैंक डकैती में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार के दो लुटेरों से पुलिस ने 3 किलोग्राम सोना रिकवर कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। 11 अगस्त को हेलमेट पहने बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 15 करोड़ का सोना और 5 लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाकी की तलाश जारी है।
डकैती के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी
पुलिस ने बिहार के राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास को गिरफ्तार किया, जिनमें आकाश दास को इस डकैती का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इनके पास से 14.875 किलोग्राम लूटे गए सोने में से 3.112 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती में अपनी भूमिका स्वीकारी। मध्यप्रदेश पुलिस ने बिहार और झारखंड पुलिस के सहयोग से इन लुटेरों को गया जिले से पकड़ा।
ये है पूरा मामला
11 अगस्त को जबलपुर के खितौला क्षेत्र में सुबह 8:50 बजे पाँच हेलमेटधारी बदमाशों ने बैंक में घुसकर 18 मिनट में 14.875 किलोग्राम सोना और 5.7 लाख रुपये नकद लूट लिए।
बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया। बदमाशों ने कर्मचारियों को कट्टे की नोक पर धमकाया और लॉकर से सोना लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
ये खबर पढ़िए
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। इससे पहले चार अन्य आरोपियों- रहीस लोधी, हेमराज सिंह, सोनू बर्मन और विकास चक्रवर्ती- को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अब बाकी लुटेरों और शेष सोने की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस सफलता ने पुलिस की सक्रियता को दर्शाया, लेकिन लूट का पूरा माल अभी बरामद नहीं हुआ है।
ये खबर पढ़िए