Latest

Ayush UG PG Admission Dates : आयुष यूजी-पीजी में प्रवेश तारीख अब 23 जनवरी तक, 6500 से ज्यादा सीटें हैं खाली

MP Ayurveda Medical Colleges

Ayush UG PG Admission Dates : भोपाल। मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में आयुष (आयुर्वेद, सिद्धा, यूनानी) मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2025-26 के लिए यूजी (स्नातक) और पीजी (एमडी/एमएस) में प्रवेश की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) ने आयुष मंत्रालय की सहमति से यह फैसला लिया है। NCISM के सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने आज (मंगलवार) इस संबंध में पत्र जारी किया है।

Makar Sankranti 2026 : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उड़ाई मोहब्बत की पतंग, श्रद्धालुओं को सलकनपुर किया रवाना

6500 से ज्यादा खाली सीटों को भरने का मौका

पुरानी तारीखों के मुताबिक यूजी की आखिरी डेट 20 दिसंबर 2025 और पीजी की 22 दिसंबर 2025 थी। अब यह तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी 2026 कर दी गई है। इस एक्सटेंशन से देशभर में आयुष की लगभग 6500 से ज्यादा खाली सीटों को भरने का मौका मिलेगा। मध्य प्रदेश में आयुष कॉलेजों में कुल साढ़े चार हजार से ज्यादा यूजी सीटें हैं, जिनमें से अभी 900 से ज्यादा सीटें खाली हैं।

Rahul Gandhi Indore visit : इंदौर आएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

मीडिया के माध्यम से लगाई थी गुहार 

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि एसोसिएशन ने रिक्त सीटों को भरने के लिए संचालनालय आयुष, आयुष मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई थी। इस प्रयास के बाद डेट बढ़ाई गई है। संभावना है कि राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (NCH) भी NCISM की तरह शीघ्र ही सर्कुलर जारी करेगा।

डॉ पाण्डेय ने कहा कि भोपाल, जोधपुर (राजस्थान), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली, देहरादून (उत्तराखंड) समेत देशभर में आयुष यूजी-पीजी की 6500 से ज्यादा सीटें अभी रिक्त हैं। इस एक्सटेंशन से आखिरी काउंसलिंग में ये सीटें भर जाने की संभावना है।

Bhopal Rape Case : जादू टोना का डर दिखाकर दुष्कर्म करता था तांत्रिक, अब जेल में कटेगी जिंदगी…

वर्जन

प्रवेश की तिथि बढ़ाने पर हम संचालनालय आयुष, केंद्रीय आयुष मंत्रालय, एनसीआईएसएम नईदिल्ली के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। संभावना है कि देशभर के आयुष मेडिकल कॉलेजों में खाली लगभग 6500 से ज्यादा सीटें भर सकेंगी।

-डॉ राकेश पाण्डेय , राष्ट्रीय प्रवक्ता , आयुष मेडिकल एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *