Latest

Narmadapuram Bus Overturned : पिपरिया जा रही यात्री बस पलटने से 20 घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

Narmadapuram Bus Overturned

Narmadapuram Bus Overturned : नर्मदापुरम। सोहागपुर से पिपरिया जा रही एक बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और पलट गई। इस भीषण हादसे में बस चालक सहित 17 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सोहागपुर-पिपरिया मार्ग पर हुआ।

Indore Wife Murder : पत्नी ने फिजिकल रिलेशन बनाने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट

स्टेयरिंग फेल होने से अनबैलेंस्ड हुई बस

जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। अचानक स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस चालक का नियंत्रण खो गया। बस तेजी से सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और फिर पलट गई।

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़कर आए और मदद के लिए जुट गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

MP Contaminated Water : पानी की स्वच्छता और गुणवत्ता के साथ की लापरवाही तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज – CM मोहन यादव

जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत स्थिर है। बस चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।

बस की फिटनेस जांच

पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में स्टेयरिंग फेलियर को मुख्य कारण बताया जा रहा है। बस का फिटनेस और ड्राइवर की लाइसेंस की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने बस मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के कारण सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।

यहां देखिये घटना से जुड़े विज़ुअल्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *