हाइलाइट्स
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी।
- जीतू पटवारी ने पीएम से की एमपी सरकार की शिकायत।
- जीतू पटवारी ने कहा निवेश के नाम पर झूठ परोस रही सरकार।
MP Politics : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चिट्ठी लिखकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की ताजा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि एमपी सरकार निवेश के नाम पर जनता को झूठ परोस रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 के पहले नौ महीनों में प्रस्तावित निवेश में मध्य प्रदेश का हिस्सा सिर्फ 3.2 प्रतिशत है, जो कई राज्यों से काफी पीछे है।
Sehore Temperature : कड़ाके की ठंड से अज्ञात बुजुर्ग की मौत, SBI एटीएम के सामने मिला शव
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट से झूठ बेनकाब
जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट ने भाजपा के झूठ को बेनकाब कर दिया है! जिस निवेश क्रांति का शोर मचाया गया, वह सिर्फ कागजी साबित हुई!”
उन्होंने रिपोर्ट की कटिंग्स भी शेयर कीं, जिसमें आंध्र प्रदेश 25.3 प्रतिशत के साथ टॉप पर है, उसके बाद ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्य हैं। मध्य प्रदेश दूर की सूची में है।
MP Viral Video : MBBS स्टूडेंट के साथ नशे में धुत छात्रों ने की मारपीट, सिर पर चोट, वीडियो वायरल
बड़े निवेश के दावे सिर्फ प्रचार तक सीमित
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी टैग करते हुए कहा कि निवेश के बड़े-बड़े दावे सिर्फ प्रचार तक सीमित रह गए। जमीनी हकीकत कुछ और है। पटवारी ने चिट्ठी में पीएम से अपील की है कि वे एमपी सरकार के इन झूठे दावों पर ध्यान दें और वास्तविक निवेश सुनिश्चित कराएं।
MP Cold Update : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड , घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो, कई जिलों में स्कूल बंद
यह चिट्ठी ऐसे समय आई है जब प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य कार्यक्रमों के जरिए निवेश लाने का दावा कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि पुरानी समिट्स में घोषित निवेश का बड़ा हिस्सा धरातल पर नहीं उतरा। अब नई रिपोर्ट से सरकार की पोल खुल गई है।

