हाइलाइट्स
- सरकारी आदेश में कैलाश विजयवर्गीय के ‘घंटा’ विवाद का जिक्र करने पर देवास SDM निलंबित।
- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 17 की मौत।
- प्रभावित क्षेत्र से विशेषज्ञ सैंपल लेंगे।
Indore Toxic Water Case : मध्य प्रदेश। स्वच्छ शहर की छवि पर लगे दाग को मिटाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी का कहर थम नहीं रहा। रविवार दोपहर रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा (69) की निजी अस्पताल में मौत हो गई। उल्टी-दस्त और किडनी की समस्या से पीड़ित ओमप्रकाश को भर्ती कराया गया था। इसके बाद मौत का आंकड़ा17 पहुंचा है।
Jitu Patwari attacks BJP : मौतों पर सियासत नहीं, न्याय होना चाहिए, इंदौर में कांग्रेस का मेगा मार्च
जानकारी के मुताबिक, अभी तक 398 लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जिनमें 256 को छुट्टी मिल चुकी है। 142 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 4 जनवरी को 9416 लोगों की जांच की, जिसमें 20 नए मरीज मिले और 429 पुराने का फॉलोअप लिया गया। हर घर में 10 ओआरएस पैकेट, 30 जिंक गोलियां बांटी गईं। पानी शुद्ध करने की किट और टैंकर से पानी सप्लाई हो रही है।
सैंपल लेकर पानी की वैज्ञानिक जांच
कोलकाता, दिल्ली और भोपाल से विशेषज्ञ डॉक्टर-वैज्ञानिक आए हैं। कोलकाता के डॉ. प्रमित घोष और डॉ. गौतम चौधरी रैंडम सैंपल लेकर पानी की वैज्ञानिक जांच करेंगे। पाइपलाइन मरम्मत और लीकेज जांच तेज है। फिलहाल टैंकर और बिसलरी से पानी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी जल लाइनों का सर्वे और 48 घंटे में दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
Bhopal Power Outages : भोपाल में आज बिजली कटौती, इन इलाकों में होगा 5-6 घंटे पावर कट
प्रशासन की कार्रवाई
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रशासन क्षेत्र में लगातार मौजूद है। मरीजों को तुरंत इलाज दिलाया जा रहा है। देवास के एक SDM को ज्ञापन में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की ‘घंटा’ टिप्पणी की नकल करने और चूक के लिए निलंबित किया गया।
राजनीतिक विवाद
कांग्रेस ने इसे सरकार की लापरवाही बताया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन और घेराव हुए। सरकार ने राहत कार्य तेज किए हैं। यह संकट जनता की सेहत से खिलवाड़ दिखा रहा है। जांच से कारण स्पष्ट हो और दोषियों पर कार्रवाई हो। पीड़ितों को पूरा सहयोग मिले।