Bhopal Power Outages : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करीब 5-6 घंटे शटडाउन का प्लान बनाया है।
इससे चार इमली, छोला, विश्वकर्मा नगर, कमला नगर, सूरज नगर सहित 20 से ज्यादा इलाकों के लोग प्रभावित होंगे। कटौती मेंटेनेंस और लाइन सुधार के लिए है। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
प्रभावित इलाके और समय
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक : चार इमली, सीबीआई कॉलोनी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: टिंबर मार्केट, छोला, सत्यज्ञान कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी। विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, मौलवी नगर, कमला नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी। पारस नगर, तुलसी परिसर, क्रस्टल कैम्पस, अभिनव होम्स, टैगोर नगर, साईं कॉलोनी, सूरज नगर, अवंतिका फेस-3।
यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के कारण है। विभाग का कहना है कि इससे बिजली सप्लाई बेहतर होगी। लेकिन लोगों को परेशानी होगी। इन्वर्टर, जनरेटर या बैटरी का इंतजाम रखें।
लोगों से अपील
बिजली विभाग ने कहा कि कार्य जरूरी है। असुविधा के लिए खेद है। सहयोग करें ताकि जल्द पूरा हो। आपात स्थिति में हेल्पलाइन पर संपर्क करें। यह कटौती शहर के कई हिस्सों को प्रभावित करेगी। लोग पहले से तैयारी कर लें।