MP Cold Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में कोहरे का असर भले ही कम हो रहा हो, लेकिन कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में शुक्रवार सुबह पत्तों पर ओस की बूंदें जम गईं और तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा।
भोपाल, मंडला, रीवा, सतना, दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, नौगांव, अशोकनगर, झाबुआ, खंडवा, शाजापुर और सीहोर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं।
Bhopal News : शादी का झांसा देकर धोखा, नर्स ने एनेस्थीसिया ओवरडोज लेकर दी जान
सबसे ठंडे शहर और तापमान
गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। पचमढ़ी सबसे ठंडा (4.2°C), रीवा में 5.5°C, शिवपुरी और खजुराहो में 6°C, नौगांव और दतिया में 6.2°C, उमरिया में 6.5°C। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा (6.8°C), भोपाल में 7°C, इंदौर-उज्जैन-जबलपुर में 9°C।
कोहरे का असर और ट्रेन देरी
सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी कम होने से जनजीवन प्रभावित। दिल्ली से आने वाली ट्रेनें जैसे पंजाब मेल, शताब्दी, झेलम, सचखंड और मालवा एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं। लोग सुबह अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग ने कहा कि ठंड से राहत कम, तापमान और गिर सकता है।