Latest

Dog Beating Video : जानवर कौन! बुजुर्ग ने कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मारा, शव को घसीटकर फेंका

Satna Dog Beating Video

हाइलाइट्स

  • बुजुर्ग ने कथित तौर पर कुत्ते के साथ की बर्बरता।
  • डंडे से कुत्ते को बुरी तरह पीटने से बेजुवान की मौत।
  • रस्सी बांधकर कुत्ते के शव को घसीटते हुए गांव के बाहर फेंका।

Satna Dog Beating Video : मध्य प्रदेश। सतना के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बगहाई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग ने कथित “पागल” कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रस्सी बांधकर शव को घसीटते हुए गांव के बाहर फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बुजुर्ग की बर्बरता साफ दिख रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता पागल था और लोगों पर हमला कर रहा था, इसलिए बुजुर्ग ने यह कदम उठाया। लेकिन वीडियो से जानवरों के साथ क्रूरता का मामला बन रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना पशु क्रूरता निवारण कानून के तहत कार्रवाई का विषय बन सकती है।

Sehore News : मिशनरी स्कूल में बच्चों को तालिबानी सजा! होमवर्क नहीं करने पर उतरवाए कपड़े, कलेवा और टीके से भी समस्या

ये है पूरा मामला

ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता पागल हो गया था और गांव में लोगों पर हमला कर रहा था। बुजुर्ग ने अपनी और गांववालों की सुरक्षा के लिए कुत्ते को डंडे से मारा। मौत के बाद शव को रस्सी से बांधकर घसीटा और बाहर फेंक दिया।

वीडियो में बुजुर्ग कुत्ते को पीटते और शव घसीटते दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद जानवर प्रेमियों और सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश है। कई लोग इसे बर्बरता बता रहे हैं।

MP Govt Job Vacancy : मध्य प्रदेश में 474 पदों पर सीधी भर्ती, 7 जनवरी तक करें आवेदन

पुलिस की जांच शुरू

रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। जांच शुरू कर दी गई है। अगर कुत्ता वाकई पागल था तो बुजुर्ग का पक्ष मजबूत हो सकता है, लेकिन क्रूरता के लिए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ग्रामीणों और बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है।

पशु क्रूरता पर क्या है कानून

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत जानवरों को अनावश्यक पीड़ा देना दंडनीय है। जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है। अगर कुत्ता खतरा था तो भी मानवीय तरीके से हैंडल करना चाहिए था।

Pachmarhi Festival Carnival : पचमढ़ी कार्निवल की धूम के बीच ईको-सेंसिटिव जोन पर बाजार बंद, पुतला दहन भी

लोग कह रहे हैं कि पागल कुत्ते को मारना जरूरी था, लेकिन तरीका गलत था। जानवर प्रेमी संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुत्ते को पशु चिकित्सक से जांच करवाना या अन्य तरीके अपनाना बेहतर होता।

यहां देखिये वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *