Latest

MP Cold Update : मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी, कई जिलों में विजिबिलिटी कम, ट्रेनें 5 घंटे तक लेट

MP Cold Update

MP Cold Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड का दौर लगातार जारी है और राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। मालवा-निमाड़ क्षेत्र यानी इंदौर और उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ रही है। कई शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है। शहडोल जिले का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां कितना तापमान

राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, इंदौर में 4.5 डिग्री, ग्वालियर में 9.3 डिग्री, उज्जैन में 7.3 डिग्री और जबलपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों में भी ठंड ने लोगों को ठिठुरन दी।

MP Cabinet Expansion : मध्यप्रदेश को मिल सकते हैं नए मंत्री! नए साल में कैबिनेट विस्तार के संकेत

उत्तरी हिस्से ग्वालियर-चंबल, रीवा और सागर संभाग में घना कोहरा छाया है। शुक्रवार सुबह भी 13 जिलों में कोहरे का असर रहा। विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि 1 किलोमीटर बाद कुछ साफ नहीं दिख रहा। कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।

फ्लाइट्स 1 घंटे लेट

दिल्ली से इंदौर-भोपाल आने वाली कई ट्रेनें 30 मिनट से 5 घंटे तक लेट रहीं। पंजाब मेल, शताब्दी, झेलम, सचखंड, मालवा समेत कई ट्रेनें देरी से चलीं। भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, गोवा और बेंगलुरु की फ्लाइट्स भी 20 मिनट से 1 घंटे लेट हुईं।

Harda News : अय्याश अधिकारी की मनमर्जी! तनखा बढ़ाने के नाम पर मेड का किया शारीरिक शोषण

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, देवास, सीहोर, रायसेन और विदिशा में भी कोहरा रहेगा। विजिबिलिटी 1 से 4 किलोमीटर के बीच रह सकती है।

Bhopal Press Conference : MP सरकार के 2 साल, PWD विभाग ने जनता के सामने रखा रिपोर्ट कार्ड

जेट स्ट्रीम की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई, जो ठंड बढ़ाने का मुख्य कारण है। दिसंबर-जनवरी ठंड के पीक महीने हैं। इस बार नवंबर में ही रिकॉर्ड सर्दी पड़ चुकी है। भोपाल में 15 दिन शीतलहर चली, जो 1931 के बाद सबसे लंबी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *