CM PHQ Headquarters : भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) पहुंचे और डिसेमिनेशन ऑफ आउटकम्स विषय पर स्टेट लेवल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। यहां उन्होंने नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विकास और जनकल्याण की गतिविधियां तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ऐसी गतिविधियां संचालित की जाएं ताकि नक्सलवाद फिर से अंकुरित न हो।
मुख्यमंत्री यादव को गॉर्ड ऑफ ऑनर
सीएम मोहन यादव के PHQ आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद अपराध अनुसंधान को मजबूत बनाने के लिए तैयार 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन में से एक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वैन 36 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से केंद्र सरकार की मदद से आई हैं। इनमें से 14 वैन पहले ही मिल चुकी हैं।
Bhopal Press Conference : MP सरकार के 2 साल, PWD विभाग ने जनता के सामने रखा रिपोर्ट कार्ड
सुरक्षा का भरोसा होगा मजबूत
वैन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं, जैसे स्टीरियो माइक्रोस्कोप, डीएसएलआर कैमरा, थर्मल प्रिंटर, बॉडी-वॉर्न कैमरा और विभिन्न जांच किट। इससे अपराध स्थल पर ही साक्ष्य संकलन और वैज्ञानिक जांच आसान होगी। सीएम ने कहा कि इससे अपराध खुलासा तेज होगा और दोषसिद्धि दर बढ़ेगी। नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा।

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के खिलाफ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम ने नक्सलवाद खात्मे पर बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा विशेष सत्र में पुलिस की सराहना हुई। उन्होंने बालाघाट, डिंडोरी और मंडला जैसे क्षेत्रों में बदलाव पर चर्चा की।
Bhopal Illegal Arms Factory : घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने रायपुर में नवंबर 2025 में हुए अखिल भारतीय डीजी-आईजी सम्मेलन की जानकारी दी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, महिला सुरक्षा, सिंहस्थ 2028 और साइबर पुलिसिंग पर दिशानिर्देश मिले।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह शिव शेखर शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने अधिकारियों से कानून व्यवस्था, नवाचार और सुशासन पर संवाद किया। फील्ड विजिट और नागरिक शिकायतों पर संवेदनशीलता के निर्देश दोहराए।