Latest

VIT College Controversy : VIT में तोड़फोड़-आगजनी के 20 दिसंबर तक कोई क्लास नहीं, सभी छात्रों को भेजा ईमेल

VIT College Controversy

Sehore VIT College Controversy : मध्य प्रदेश। भोपाल के कोलार रोड स्थित VIT विश्वविद्यालय में 25-26 नवंबर की रात हुई बड़ी तोड़फोड़ और आगजनी के बाद अभी भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। विश्वविद्यालय ने पहले 8 दिसंबर तक कैंपस बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब छुट्टियां बढ़ाकर 20 दिसंबर तक कर दी गई हैं। पढ़ाई और अन्य अकादमिक गतिविधियां 20 दिसंबर के बाद ही शुरू होंगी।

Bhopal News : मारपीट का केस छिपाकर लिया था हथियार लाइसेंस, राइफल शूटर साहिब उर्रहमान पर अब FIR दर्ज

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार केके नायर ने बताया कि तोड़फोड़ में कई विभाग, हॉस्टल और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मरम्मत का काम अभी चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह दुरुस्त करना है। इसलिए अभी कैंपस खोलना जोखिम भरा होगा। सभी छात्रों को ईमेल भेजकर घर पर ही रहने को कहा गया है।

MP Naxalite Surrender : नक्सलियों की टूटी कमर, 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी ने 11 टॉप कमांडरों के साथ किया सरेंडर

26 नवंबर की रात करीब 4000 छात्र हॉस्टल के खराब खाने, दूषित पीने के पानी और खराब व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे। छात्रों का आरोप था कि घटिया खाना और गंदा पानी देने की वजह से कई छात्र पीलिया की चपेट में आ चुके हैं।

इसी बीच 19 साल की छात्रा नेहा साहुकार के पीलिया से मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया और कहा कि छात्रा की मौत किसी और वजह से हुई है, लेकिन तब तक गुस्सा भड़क चुका था।

Sehore News : 40 पैसे KG प्याज बिकी तो किसान ने मुफ्त में बाँट दी पूरी ट्रॉली, भावांतर योजना के खिलाफ अनोखा विरोध!

छात्रों ने पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन जब वार्डन और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनसे हाथापाई की तो मामला बेकाबू हो गया। छात्रों ने कैंपस में खड़ी बसों, कारों और एक एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग लगा दी। हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा।

घटना के बाद मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच कमेटी गठित की और VIT प्रबंधन से सात दिन में जवाब मांगा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *