Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले के बुधनी में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला ने नर्मदा नदी के पुल से अचानक छलांग लगा दी। गनीमत रही कि पुल से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई। महिला के कूदते ही लोगों ने शोर मचाया और तुरंत नदी में कूदकर उसे बाहर निकाल लिया। यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो जाता।
महिला को तुरंत बुधनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसकी हालत अभी स्थिर है, लेकिन वह सदमे में है और बोल नहीं पा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दिया है और उसकी निगरानी की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बुधनी थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला। उम्र करीब 30-35 साल बताई जा रही है।
एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया, “महिला अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। सदमा और पानी पी जाने की वजह से कमजोरी है। जैसे ही वह ठीक होगी, उससे पूछताछ की जाएगी। तब पता चलेगा कि वह कहां की रहने वाली है और आत्महत्या की कोशिश क्यों की।” पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के थानों में भी सूचना भेजी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला कुछ देर तक पुल पर खड़ी रही, फिर अचानक रेलिंग पार करके कूद गई। नर्मदा में उस वक्त पानी का स्तर कम था, इसलिए वह गहरे पानी में नहीं गिरी, जिससे जान बच गई।
पुलिस का कहना है कि महिला की हालत सामान्य होने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया है और एक महिला पुलिसकर्मी उसके पास तैनात है।