Latest

Vidisha power outage : विदिशा में आज 2 बजे तक रहेगी बिजली गुल, ब्रिटानिया-वॉटर वर्क्स समेत कई इलाकों में कटौती

Bhopal Power Cut Today

Vidisha power outage : मध्य प्रदेश। विदिशा शहर के लोगों को कल मंगलवार को सुबह चार घंटे बिजली के बिना गुजारने पड़ेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसका कारण 33 केवी लाइन को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना है।

यह काम वॉटर वर्क्स रोड पर पीतलिया जी के बगीचे के ठीक सामने किया जाएगा। इसी वजह से 33 केवी ब्रिटानिया फीडर से जुड़े सारे इलाके अंधेरे में रहेंगे।

Betul News : तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा, ICU में तोड़ा दम, स्ट्रीट लाइट न होने से बढ़ रहे हादसे

बिजली बंद रहने वाले मुख्य इलाके इस प्रकार हैं:
अडानी बिल्डिंग और आसपास का पूरा क्षेत्र
ब्रिटानिया फैक्ट्री परिसर
पी.एस. जम्बार बागरी
एम.पी. पेपर मिल
वॉटर वर्क्स पूरा इलाका

MP Crime News : 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सलमान अब भी फरार, गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर फायर ब्रिगेड पर बरसाए पत्थर
चौपाल सागर
करण एजुकेशन कॉलेज और स्प्रिंग फील्ड स्कूल
गटर प्लांट
स्र्गाट बाजार
इनके अलावा आसपास की तमाम छोटी-बड़ी कॉलोनियां और दुकानें भी प्रभावित होंगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काम समय से पूरा करने की पूरी कोशिश रहेगी। अगर जरूरत पड़ी तो समय को थोड़ा कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस दौरान सहयोग करने और जरूरी काम पहले निपटा लेने की अपील की है।

MP SIR Survey : पिपरिया में दर्दनाक हादसा, SIR सर्वे ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक सुजान सिंह को स्पेशल ट्रेन ने कुचला

कंपनी ने उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए पहले से ही माफी मांग ली है। साथ ही सभी से बिजली बचाने और अनावश्यक उपकरण बंद रखने की गुजारिश की है ताकि सिस्टम पर ज्यादा लोड न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *