Latest

MP AYUSH Stray Vacancy Round 2025 : 13 से 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, 1500+ सीटें अभी भी खाली

MP AYUSH Stray Vacancy Round 2025

MP AYUSH Stray Vacancy Round 2025 : भोपाल। मध्यप्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और नेचुरोपैथी-योग की स्नातक सीटों पर प्रवेश का आखिरी दौर शुरू हो गया है। संचालनालय आयुष मप्र ने नीट यूजी 2025 के स्ट्रे वेकेंसी राउंड का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश के 60 से ज्यादा सरकारी, स्वशासी और निजी कॉलेजों में कुल 5000 से अधिक यूजी सीटें हैं, जिनमें अभी भी 1500 से ज्यादा सीटें खाली हैं। ये सभी सीटें अब स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भरी जाएंगी।

Bhopal News : किसान से 20 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, खुद को बताय वरिष्ठ IAS अधिकारी का साला

आयुष विभाग के अनुसार, स्टेट कोटा के तहत पात्र उम्मीदवार 13 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक MP Online पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 14 नवंबर से 17 नवंबर तक होगा। 15 और 16 नवंबर को अवकाश रहेगा। वेरिफिकेशन सिर्फ सरकारी आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी कॉलेजों में ही होगा।

रिक्त सीटों की लिस्ट और मेरिट 19 नवंबर को वेबसाइट पर आएगी। इसके बाद 20 और 21 नवंबर को चॉइस फिलिंग करनी होगी। 22 नवंबर को कॉलेज-वाइज मेरिट लिस्ट जारी होगी।

Bhopal News : ओडिशा के अफसर भोपाल ‘स्वच्छता मॉडल’ से हुए कायल, कचरा कैफे और कपड़ा रिसाइक्लिंग ने जीता दिल

चुने गए उम्मीदवारों को 24 से 26 नवंबर तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। 26 नवंबर को रिपोर्टेड छात्रों की फाइनल लिस्ट आएगी। अस्थाई प्रवेश 27 और 28 नवंबर को होगा। अगर कोई सीट छोड़ना चाहे तो 28 नवंबर शाम 8 बजे तक कैंसिलेशन कर सकता है।

आयुष संचालक डॉ. आर.एन. चौहान ने बताया कि यह सत्र 2025-26 का आखिरी राउंड है। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा। स्टेट कोटा और ऑल इंडिया कोटा के तीन राउंड पहले ही पूरे हो चुके हैं। अब जो सीटें बची हैं, उन्हें स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भरा जाएगा। इसमें कोई कट-ऑफ नहीं होगी, सिर्फ नीट क्वालिफाई होना जरूरी है।

Liquor Shop Fire : शराब दुकान में बदमाशों ने फेंका पेट्रोल बम, लाखों का सामान जलकर ख़ाक

प्रमुख शहरों में खाली सीटें:
– भोपाल: 280+ सीटें
– इंदौर: 220+
– ग्वालियर: 180+
– जबलपुर: 165+
– उज्जैन: 140+
– रीवा और बुरहानपुर: 100+ प्रत्येक

वर्जन
संचालनालय आयुष विभाग मप्र शासन की कोशिश है कि समस्त नीट क्वालीफॉयड अभ्यर्थियों को पारंपरिक प्राचीन विश्वसनीय चिकित्सा पैथीय आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के समान अवसर मिल सकें।
– डॉ राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता – आयुष मेडिकल एसोसिएशन

Revised Letter 13.11.2025 5278_107

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *