नई दिल्ली। भारत के डिजिटल पेमेंट की दुनिया में आज सबसे बड़ी खबर आई है। देश की नंबर-1 पेमेंट ऐप PhonePe ने दुनिया की सबसे पावरफुल AI कंपनी OpenAI (ChatGPT वाली) के साथ धमाकेदार पार्टनरशिप की है। अब 50 करोड़ से ज्यादा PhonePe यूजर्स को सीधे अपने ऐप में ChatGPT की पूरी ताकत मिलने वाली है – वो भी बिल्कुल मुफ्त!
Betul Bear Attack : बैतूल में पिता-बेटे पर भालू का हमला, दोनों की हालत गंभीर
यानी अब आपको ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने या वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं। PhonePe ऐप खोलते ही नीचे दाहिनी कोने में एक नया चैट बटन आएगा। उस पर क्लिक करो और जो मन में आए पूछो – बिजनेस आइडिया चाहिए? इनवॉइस बनवाना है? ग्राहक को प्रोफेशनल मैसेज भेजना है? या बस मौसम पूछना है – सब कुछ तुरंत!
MP AYUSH Stray Vacancy Round 2025 : 13 से 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, 1500+ सीटें अभी भी खाली
खास बात यह है कि यह सुविधा दोनों ऐप्स में आएगी:
– PhonePe कंज्यूमर ऐप (जो हम रोज UPI करते हैं)
– PhonePe फॉर बिजनेस ऐप (दुकानदारों के लिए)
दुकानदारों के लिए तो यह किसी जादू से कम नहीं। अब दुकान पर ग्राहक आएगा, बिल अमाउंट डालो, ChatGPT खुद 10 सेकंड में प्रोफेशनल इनवॉइस बना देगा। ग्राहक को रिप्लाई करना है?
बस मैसेज फॉरवर्ड करो, AI अपने आप प्यारा-सा जवाब तैयार कर देगा। शाम को बिजनेस रिपोर्ट चाहिए? एक क्लिक में पूरी सेल्स एनालिसिस तैयार!
OpenAI के इंटरनेशनल स्ट्रेटेजी डायरेक्टर ओलिवर जे ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे तेज इनोवेशन हब है। PhonePe के पास 50 करोड़ भारतीयों की गहरी समझ है। हमारा मकसद है कि ChatGPT जैसी वर्ल्ड-क्लास AI हर गाँव-कस्बे के दुकानदार, स्टूडेंट और गृहिणी तक पहुंचे।”
PhonePe के फाउंडर समीर निगम ने बताया, “हमारा विजन है कि भारत का हर व्यक्ति AI का फायदा उठाए। अब PhonePe सिर्फ पेमेंट ऐप नहीं, आपका पर्सनल AI असिस्टेंट बन गया है।”
Liquor Shop Fire : शराब दुकान में बदमाशों ने फेंका पेट्रोल बम, लाखों का सामान जलकर ख़ाक
कंपनी ने बताया कि यह फीचर दिसंबर 2025 तक पूरे देश में रोलआउट हो जाएगा। शुरुआत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी समेत 12 भाषाओं में उपलब्ध होगा।