Latest

Pipariya News : पिपरिया मंडी में कमिश्नर-कलेक्टर का सरप्राइज निरीक्षण, सोयाबीन भावांतर योजना की हकीकत जांची, खाद वितरण पर फटकार

Pipariya News

Pipariya News : पिपरिया। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर! सोमवार को होशंगाबाद संभाग के कमिश्नर के.जी. तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीना ने पिपरिया कृषि उपज मंडी में अचानक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन खरीदी की पूरी प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक मंडी में मौजूद किसानों और व्यापारियों से रू-ब-रू बातचीत की। किसानों ने नगद भुगतान की पुरजोर मांग की, लेकिन कमिश्नर ने पारदर्शिता का हवाला देकर साफ इनकार कर दिया।

Jawaharlal Nehru Stadium Demolished : टूटेगा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, ‘स्पोर्ट्स सिटी’ बसाएगा खेल मंत्रालय

कमिश्नर और कलेक्टर ने मंडी में सोयाबीन लेकर आए दर्जनों किसानों से एक-एक करके फीडबैक लिया। भावांतर की अंतर राशि सीधे बैंक खाते में आने पर ज्यादातर किसानों ने सहमति जताई, लेकिन कुछ ने तुरंत नकद पैसे की मांग की।

कमिश्नर तिवारी ने सख्त लहजे में कहा, “नगद भुगतान में गड़बड़ी की गुंजाइश रहती है। डीबीटी से हर पैसा सही किसान तक पहुंचता है।” उन्होंने मंडी सचिव को साफ-सुथरी और नमी-रहित उपज लाने के लिए किसानों को लगातार जागरूक करने के निर्देश दिए।

मंडी सचिव चंद्र शिवराम ऊईके ने अधिकारियों को बताया कि नमी और गंदगी के कारण सोयाबीन का औसत मूल्य कम मिल रहा है। इस पर कलेक्टर सोनिया मीना ने तुरंत किसानों से अपील की कि फसल को अच्छी तरह सुखाकर और साफ करके लाएं, ताकि बेहतर दाम मिले।

MP Breaking News : भोपाल में मॉडल की संदिग्ध हालत में मौत, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हॉस्पिटल में छोड़कर गायब

पनारी के किसान मनोहर पटेल ने डीएपी खाद की भारी किल्लत की शिकायत की। कमिश्नर भड़क गए और जिला सहकारी बैंक व खाद वितरण अधिकारियों को फोन घुमाकर फटकार लगाई। तुरंत निर्देश दिए कि 48 घंटे में सभी किसानों को डीएपी या वैकल्पिक खाद उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान खाद-उर्वरक वितरण की पूरी समीक्षा हुई। कमिश्नर ने किसानों से डीएपी की जगह एनपीके और एसएसपी जैसे ऑप्शनल उर्वरकों का इस्तेमाल करने की अपील की। कहा कि इनकी उर्वरक क्षमता डीएपी जितनी ही है और स्टॉक भी भरपूर है। गोदाम प्रभारी को हर किसान को इनके फायदे बताने और जागरूक करने के सख्त निर्देश दिए गए।

कमिश्नर तिवारी ने मंडी सचिव को सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने के आदेश दिए। बोले, “मंडी में पेयजल, छाया, वजन मशीन और रसीद व्यवस्था पर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।”

MP News : शादी का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन से बलात्कार, आरोपी ने अबॉर्शन के लिए किया मजबूर

कलेक्टर सोनिया मीना ने महिला किसानों से विशेष बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण में एसडीएम आकिप खान, उपसंचालक कृषि जे.आर. हेडाऊ, डीएमओ मार्कफेड देवेंद्र यादव समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *