MP News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दवाओं की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर नकेल कसने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ा अभियान चलाया। विभाग के सख्त निर्देश पर मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई बकतरा और बुधनी क्षेत्र में हुई। मकसद है अवैध बिक्री रोकना और मरीजों को सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराना। निरीक्षण दल ने दुकानों पर पहुंचकर हर कोने की तलाशी ली।
निरीक्षण के दौरान टीम ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। दवाओं की खरीदी-बिक्री का पूरा रिकॉर्ड खंगाला। एक्सपायर्ड दवाओं को अलग रखने की व्यवस्था चेक की। सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर नजर रखी गई। कई दुकानों में गड़बड़ियां मिलने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारी बोले कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
MP News : पन्ना की रत्नगर्भा धरती में किसान बृजेंद्र को एक साथ मिले 5 हीरे, कुल 5.79 कैरेट
अभियान में छह मेडिकल दुकानों से दवाओं के सैंपल लिए गए। ये सैंपल गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेज दिए गए। अगर सैंपल फेल हुए तो दुकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई होगी। जुर्माना से लेकर लाइसेंस रद्द तक की संभावना है।
जिन दुकानों की जांच हुई उनमें सतेंद्र मेडिकल, जीवनरक्षा मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल, बालाजी मेडिकल, आरके मेडिकल और पीयूष मेडिकल शामिल हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। जिले भर में मेडिकल स्टोर्स पर नजर रखी जा रही है। मरीजों को नकली या एक्सपायर्ड दवा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
MP News : AIIMS में बनेगा MP का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
यह अभियान लोगों की सेहत से खिलवाड़ रोकने के लिए है। स्थानीय लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं। कई बार शिकायतें आती रही हैं कि दुकानों पर पुरानी दवाएं बेची जा रही हैं। अब प्रशासन की सतर्कता से सुधार की उम्मीद है।