Police Training School Geeta Path : MP पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अब गूंजेगा गीता पाठ, ट्रेनिंग सेंटर्स को निर्देश जारी

Police Training School Geeta Path : भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अब नई पीढ़ी के आरक्षकों को सिर्फ हथियार और कानून ही नहीं सिखाएगी, बल्कि जीवन जीने की सच्ची कला भी पढ़ाएगी। पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी आठ ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षण ले रहे नए सिपाहियों को अब रोजाना भगवद् गीता का पाठ करना होगा। इससे उनमें अच्छाई, अनुशासन और नैतिकता का भाव जागेगा। Takia Masjid Case : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, उज्जैन की तकिया मस्जिद दोबारा नहीं बनेगी, याचिका खारिज यह आदेश पुलिस के ट्रेनिंग विंग के बड़े अधिकारी एडिशनल डीजी राजा बाबू सिंह ने 3 नवंबर को जारी किया। अभी इन स्कूलों में जुलाई महीने से करीब चार हजार लड़के-लड़कियां नौ महीने का कांस्टेबल कोर्स कर रहे हैं। सभी पर यह नियम तुरंत लागू हो गया है। एडिशनल डीजी राजा बाबू सिंह ने पहले ही जुलाई में रामचरितमानस पढ़ाने का हुक्म दिया था। उनका मानना है कि राम जी की जीवन गाथा से सिपाहियों में मर्यादा और कर्तव्य की भावना आएगी। अब गीता को जोड़कर पूरा पैकेज तैयार कर दिया गया है। उन्होंने अपने पत्र में साफ लिखा है, “भगवद् गीता हमारा शाश्वत ग्रंथ है। इसका रोजाना पाठ करने से हमारे नए सिपाही नेक और अनुशासित जीवन जीना सीखेंगे। उनका पूरा जीवन बेहतर बनेगा।” MP Video Viral : रद्दी कागज पर मिड-डे मील! बच्चे जमीन पर बैठकर खाते दिखे, स्वयं सहायता समूह सुबह का नया रूटीन कुछ इस तरह होगा – सबसे पहले रामचरितमानस का पाठ, फिर गीता का एक अध्याय, उसके बाद ध्यान और फिर मैदान में परेड। अधिकारी राजा बाबू सिंह का मानना है कि पुलिस का काम बहुत तनाव भरा होता है। गीता में अर्जुन को दिया गया कर्मयोग का संदेश आज के पुलिसकर्मी के लिए सबसे सटीक है। यह कोई नया प्रयोग नहीं है। साल 2019 में जब श्री सिंह ग्वालियर रेंज के आईजी थे, तब उन्होंने जेलों में बंद कैदियों को हजारों गीता की किताबें बांटी थीं। उनका कहना था कि गीता पढ़ने से बुरे लोग भी सुधर जाते हैं। अब वही प्रयोग पुलिस वालों पर किया जा रहा है। MP Pillion Helmet Traffic Rules : भोपाल- जबलपुर समेत 5 बड़े शहरों में पिलियन हेलमेट नियम सख्त, दूसरे दिन इन 18 पॉइंट्स पर चालान कार्रवाई जारी कांग्रेस ने थोड़ा तंज कसा है कि कानून की किताबें पूरी पढ़ाओ, गीता बाद में लेकिन हिंदू संगठनों ने तारीफ की है। उनका कहना है कि जब पुलिस में अच्छाई आएगी तो भ्रष्टाचार अपने आप कम हो जाएगा। अब मध्य प्रदेश पुलिस सुबह-सुबह गीता पढ़कर मैदान में उतरेगी। गुजरात और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश ने भी यह रास्ता अपनाया है।
Takia Masjid Case : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, उज्जैन की तकिया मस्जिद दोबारा नहीं बनेगी, याचिका खारिज

Takia Masjid Case : मध्य प्रदेश। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में बड़ी बाधा दूर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 200 साल पुरानी तकिया मस्जिद को दोबारा बनाने की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए प्रशासन के पक्ष में निर्णय सुनाया। अब यहां पार्किंग और अन्य सुविधाओं का काम तेजी से शुरू होने की उम्मीद है। यह मामला करीब 10 महीने से अदालतों में लंबित था, जिससे महाकाल लोक परियोजना का दूसरा चरण रुका हुआ था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि मस्जिद वक्फ की संपत्ति है और इसे गिराना पूजा स्थल अधिनियम, वक्फ कानून और भूमि अधिग्रहण नियमों का उल्लंघन है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोई खामी नहीं पाई। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला सही है। याचिकाकर्ता कानूनी विकल्प तलाश सकते हैं, लेकिन विध्वंस वैध था। MP Video Viral : रद्दी कागज पर मिड-डे मील! बच्चे जमीन पर बैठकर खाते दिखे, स्वयं सहायता समूह जनवरी में हुई थी कार्रवाई 11 जनवरी 2025 को उज्जैन जिला प्रशासन ने महाकाल मंदिर के शक्ति पथ के पास पार्किंग विस्तार के लिए 2.25 हेक्टेयर जमीन खाली कराई। इसमें निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकान और तकिया मस्जिद शामिल थे। प्रशासन ने इसे अवैध निर्माण बताया और मुआवजा देकर बुलडोजर चला दिया। मुस्लिम पक्ष ने इसे 200 साल पुरानी वक्फ संपत्ति बताया, लेकिन गजट नोटिफिकेशन और दस्तावेजों में कोई सबूत नहीं मिला। मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 13 नमाजियों ने पहले इंदौर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और फिर डबल बेंच में याचिका दाखिल की। दोनों ने खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने कहा कि धर्म का अधिकार किसी खास जगह से जुड़ा नहीं है। अधिग्रहण कानूनी था और मुआवजा दिया गया। MP Bakery Raid : न्यू बेस्ट बेकरी में केक बनाने की फैक्ट्री सील, गंदगी और केमिकल क्रीम देख उड़ गए होश सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ? नवंबर की शुरुआत में याचिका दायर हुई। आरोप लगाए गए कि अधिग्रहण में अनियमितता थी और वक्फ कानून का उल्लंघन हुआ। लेकिन 7 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी। याचिकाकर्ता के वकील सैयद अशहर अली वारसी ने कहा, “फिलहाल अपील खारिज हो गई है। आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।” प्रशासन का पक्ष मजबूत रहा। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने दलील दी कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी थी। प्रभावितों को मुआवजा मिला और कोई वक्फ रिकॉर्ड नहीं मिला। MP Pillion Helmet Traffic Rules : भोपाल- जबलपुर समेत 5 बड़े शहरों में पिलियन हेलमेट नियम सख्त, दूसरे दिन इन 18 पॉइंट्स पर चालान कार्रवाई जारी अब क्या होगा? – महाकाल मंदिर समिति अब फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर की बड़ी पार्किंग बनाएगी। – महाकाल लोक का दूसरा चरण तेजी से पूरा होगा। – श्रद्धालुओं को पार्किंग और सुविधाओं में राहत मिलेगी। – कई दिनों से रुका काम अब शुरू हो जाएगा। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति के अधिकारी ने कहा, “कोर्ट के फैसले से रास्ता साफ हो गया। जल्द ही विकास कार्य शुरू करेंगे।” उज्जैन कलेक्टर ने भी टीम को निर्देश दे दिए हैं।
MP Video Viral : रद्दी कागज पर मिड-डे मील! बच्चे जमीन पर बैठकर खाते दिखे, स्वयं सहायता समूह

MP Video Viral : भोपाल, मध्य प्रदेश। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चे प्लेटों की बजाय रद्दी कागज़ पर अपना मध्याह्न भोजन खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले से सामने आई है। MP Ayurveda Medical Colleges : आयुर्वेद शिक्षा को बड़ा बूस्ट, देश के 565 कॉलेजों को NCISM से मान्यता, MP राजस्थान-यूपी में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर गाँव के एक मिडिल स्कूल के छात्र ज़मीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वे रद्दी कागज़ पर परोसा गया खाना खा रहे थे। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि बच्चे स्कूल परिसर की ज़मीन पर बिना किसी छत के बैठे हैं और प्लेटों की बजाय फटे हुए कागज़ के टुकड़ों से खाना खा रहे हैं। MP News : क्रांति गौड़ का CM हाउस में भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री बोले- क्रांति गौड़ के पिता की होगी पुलिस में बहाली मामला सामने आने के बाद, श्योपुर ज़िला कलेक्टर अर्पित वर्मा ने तत्काल जाँच के आदेश दिए। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने घटना की पुष्टि की है। जांच के बाद, भोजन उपलब्ध कराने वाले स्वयं सहायता समूह को बर्खास्त कर दिया गया।साथ ही, स्कूल के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस घटना ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के कार्यान्वयन में खामियों को उजागर किया है, जिसका उद्देश्य सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्रों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना है। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 6 नवंबर को मध्य प्रदेश के 88,299 स्कूलों में से 87,567 स्कूलों में मध्याह्न भोजन परोसा गया, जिससे उस दिन 732 स्कूलों में भोजन नहीं दिया गया। सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने 2023 के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में सुधार का वादा किया था। पंचायत, महिला एवं बाल विकास, और स्कूल शिक्षा विभागों ने पहले बच्चों के लिए बेहतर पोषण सुनिश्चित करने के लिए टेट्रा-पैक दूध और पौष्टिक भोजन जोड़ने पर चर्चा की थी। यहां देखिये वायरल वीडियो
MP News : क्रांति गौड़ का CM हाउस में भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री बोले- क्रांति गौड़ के पिता की होगी पुलिस में बहाली

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर भारत की आईसीसी महिला विश्व कप विजेता टीम की तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को सम्मानित किया। छतरपुर ज़िले के घुवारा गाँव की रहने वाली गौड़ को राज्य सरकार द्वारा पहले घोषित ₹1 करोड़ का नकद इनाम मिला। समारोह के एक वीडियो में मुख्यमंत्री क्रांति को सम्मानित करते, सम्मान प्रदान करते और टूर्नामेंट में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं।मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में, क्रांति गौड़ को पदक और विश्व कप विजेता टीम की एक फ़्रेमयुक्त तस्वीर भेंट की गई। खेल मंत्री विश्वास सारंग भी इस अवसर पर उपस्थित थे। MP Bakery Raid : न्यू बेस्ट बेकरी में केक बनाने की फैक्ट्री सील, गंदगी और केमिकल क्रीम देख उड़ गए होश सम्मान समारोह के दौरान, मुख्यमंत्री ने देश का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी और उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने उनके भविष्य के करियर के लिए समर्थन का आश्वासन भी दिया और उन्हें सरकारी नौकरी देने की संभावना का संकेत दिया। समारोह में सीएम मोहन यादव ने दो घोणणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सस्पेंड चल रहे क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह की पुलिस में बहाली होगी। इसके साथ ही क्रांति के गृह निवास छतरपुर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरिय स्टेडियम बनाया जाएगा। इस दौरान सीएम के साथ खेल मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थें। उन्होंने क्रांति के माता-पिता और कोच का सम्मान किया। Ashta Fish Incident : आष्टा मछली कांड में सियासी भूचाल, BJP नेता पर साजिश का आरोप, पत्रकार ने सुरक्षा की लगाई गुहार क्रांति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा से विश्वास था कि वह एक दिन भारतीय टीम की जर्सी पहनेंगी। उन्होंने कहा, “जब मैंने पहली बार बल्ला पकड़ा था, तभी मुझे पता था कि मैं भारत के लिए खेलूँगी।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। कभी लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने पर उनका मज़ाक उड़ाया जाता था, लेकिन आज वही लोग मेरी सराहना कर रहे हैं। क्रांति गुरुवार रात भोपाल पहुँचीं और राजा भोज हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहाँ महिला खिलाड़ियों और खेल विभाग के अधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। VIDEO | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav felicitates bowler Kranti Goud, member of the the ICC Women’s World Cup winning Team India, at his residence. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/p7e8O8hiog — Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2025
MP Bakery Raid : न्यू बेस्ट बेकरी में केक बनाने की फैक्ट्री सील, गंदगी और केमिकल क्रीम देख उड़ गए होश

MP Bakery Raid : मध्य प्रदेश। जबलपुर में केक खाने वालों के लिए खतरनाक खबर सामने आई है। ओमती क्षेत्र की मशहूर न्यू बेस्ट बेकरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर ऐसा खुलासा किया कि हर कोई दंग रह गया। फैक्ट्री में चारों तरफ गंदगी का अम्बार, फ्रिजर में सड़े हुए सामान और केक में मिलावटी केमिकल क्रीम – ये सब देखकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने तुरंत बेकरी का लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री और सप्लाई पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। अब शहर की कोई दुकान इस बेकरी का केक नहीं बेच सकेगी। Ashta Fish Incident : आष्टा मछली कांड में सियासी भूचाल, BJP नेता पर साजिश का आरोप, पत्रकार ने सुरक्षा की लगाई गुहार खाद्य सुरक्षा टीम को शिकायत मिली थी कि न्यू बेस्ट बेकरी थोक में केक बनाकर शहर भर की दुकानों को सप्लाई कर रही है। छापे के दौरान मौके पर करीब 50 केक बन रहे थे। लेकिन हालात देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए: – प्लेटफॉर्म पर गंदगी की मोटी परत जमी हुई थी। – केक का बचा हुआ सामान कई दिनों से साफ न हुए गंदे फ्रिजर में पड़ा था। – क्रीम डेयरी प्रोडक्ट की जगह खतरनाक केमिकल से बनाई जा रही थी। – दीवारों पर काई जम चुकी थी, मक्खियां भिनभिना रही थीं। MP Pillion Helmet Traffic Rules : भोपाल- जबलपुर समेत 5 बड़े शहरों में पिलियन हेलमेट नियम सख्त, दूसरे दिन इन 18 पॉइंट्स पर चालान कार्रवाई जारी अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया, “बेकरी के बिल देखे तो हर महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा का जीएसटी कट रहा है। मतलब कारोबार करोड़ों में है। लेकिन गंदगी के बीच बने केक पूरे शहर में सप्लाई हो रहे थे। यह लोगों की सेहत से खिलवाड़ है।” जांच में पता चला कि बेकरी वाले खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की अनुसूची-4 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे। धारा 31 के तहत लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। निलंबन अवधि में फैक्ट्री से कोई खाद्य सामान नहीं बनेगा और न बिकेगा। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा यह कोई पहला मामला नहीं है। जबलपुर में खाद्य उत्पादकों की लापरवाही के कई केस सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक डेयरी पर छापा पड़ा था, जहां गंदे तरीके से घी-पनीर बन रहा था। सड़क किनारे खुले में दूध उबाला जा रहा था, पानी मिलावटी था। अब बेकरी कांड ने लोगों को सतर्क कर दिया है। खाद्य विभाग ने सभी बेकरी और डेयरी वालों को चेतावनी दी है। अब सैंपलिंग अभियान तेज हो गया है। अधिकारी दुबे ने कहा, “हर हफ्ते छापे मारेंगे। जो नियम तोड़ेगा, उसका लाइसेंस जाएगा।” विभाग ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध प्रोडक्ट देखें तो तुरंत शिकायत करें। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या फोटो भेजें।
Ashta Fish Incident : आष्टा मछली कांड में सियासी भूचाल, BJP नेता पर साजिश का आरोप, पत्रकार ने सुरक्षा की लगाई गुहार

Ashta Fish Incident : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में नवरात्री के दौरान खोखर माता मंदिर परिसर में मरी हुई मछलियां फेंककर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। घटना को एक महीना बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से इलाके में तनाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय पत्रकार कमल पांचाल ने जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण को ‘षड्यंत्र’ बताया और जांच SIT को सौंपने की मांग की। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेता कालू भट्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खुद को मंत्री विश्वास सारंग का करीबी बताते हैं, जिसके दबाव में पुलिस चुप बैठी है। MP Ayurveda Medical Colleges : आयुर्वेद शिक्षा को बड़ा बूस्ट, देश के 565 कॉलेजों को NCISM से मान्यता, MP राजस्थान-यूपी में सबसे ज्यादा पत्रकार कमल पांचाल ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। नवरात्री के पावन पर्व पर मंदिर में मरी मछलियां फेंककर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई। पांचाल ने एक कॉल रिकॉर्डिंग का जिक्र किया, जिसमें भेरू सिंह चौहान नाम के व्यक्ति ने आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी लेकिन जैसे ही रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई, भेरू सिंह को धमकियां मिलने लगीं। कथित तौर पर कालू भट्ट ने भेरू सिंह से एक वीडियो बनवाकर अपलोड कराया, जिसमें उन्होंने अपने बयान से पलट गए। इससे जांच की दिशा ही बदल गई और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा पांचाल ने आरोप लगाया कि कालू भट्ट की राजनीतिक पहुंच के कारण असली गुनहगार खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस पर दबाव साफ दिख रहा है। उन्होंने मांग की कि भेरू सिंह चौहान और कालू भट्ट के कॉल डिटेल्स निकाले जाएं, ताकि साजिश का पूरा खुलासा हो। साथ ही, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए SIT गठित की जाए। पत्रकार ने अपनी और भेरू सिंह के परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई, क्योंकि जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीजीपी को मांग पत्र सौंपेंगे। Sehore News : नकली कृषि सामग्री पर बड़ा एक्शन, एक विक्रेता का लाइसेंस रद्द, 5 पर निलंबन यह घटना नवरात्री के दौरान हुई थी, जब खोखर माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। मरी मछलियां फेंके जाने से हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि असामाजिक तत्वों का यह घिनौना कृत्य सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश है। पुलिस क्यों चुप है? शहरवासी न्याय चाहते हैं। इधर, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष और आरोपी भाजपा नेता कालू भट्ट ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। मंदिर में हुई घटना असामाजिक तत्वों की करतूत है। मैंने खुद पुलिस से शिकायत की और FIR दर्ज कराई है। मैं भी चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले। भट्ट ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश रची जा रही है।
MP Pillion Helmet Traffic Rules : भोपाल- जबलपुर समेत 5 बड़े शहरों में पिलियन हेलमेट नियम सख्त, दूसरे दिन इन 18 पॉइंट्स पर चालान कार्रवाई जारी

MP Pillion Helmet Traffic Rules : भोपाल। मध्य प्रदेश के पांच महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में अब दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले (पिलियन राइडर) के लिए भी हेलमेट पहनना पूरी तरह अनिवार्य हो गया है। 4 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के पीछे बैठा मिला तो ड्राइवर पर 300 रुपये का चालान कटेगा। मोटर व्हीकल एक्ट में यह नियम पहले से था, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती का बटन दबा दिया है। अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को भोपाल में 18 हॉटस्पॉट पॉइंट्स पर चालान कट रहे हैं, जबकि हर जोन में एक-एक चलित टीम घूम-घूमकर एक्शन ले रही है। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा भोपाल ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी जितेंद्र पवार ने कहा, “यह अभियान सिर्फ चालान के लिए नहीं, बल्कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए है। 70% बाइक एक्सीडेंट में सिर की चोट से मौत होती है। पिलियन राइडर भी उतना ही जोखिम में होता है।” पुलिस के पास 70 POS मशीनें हैं, इसलिए अब कोई बहाना नहीं चलेगा – चालान ऑनलाइन ही कटेगा और रसीद तुरंत मिलेगी। MP Ayurveda Medical Colleges : आयुर्वेद शिक्षा को बड़ा बूस्ट, देश के 565 कॉलेजों को NCISM से मान्यता, MP राजस्थान-यूपी में सबसे ज्यादा पहले दिन गुरुवार को भोपाल में 20 पॉइंट्स पर कार्रवाई हुई और अजब-गजब नजारे देखने को मिले: – टीटी नगर में एक शख्स पुलिस के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें करने लगा। – लालघाटी चौराहे पर बाइकर्स और पुलिस में जोरदार बहस हुई। – कोई बोला, “बच्ची अस्पताल में एडमिट है, जल्दी में हेलमेट भूल गया।” – किसी ने तर्क दिया, “पुलिस वाला सामने से गुजरा, तब चालान क्यों नहीं किया?” – चेकिंग देखते ही कई बाइकर्स यू-टर्न लेकर भाग निकले। हर महीने भोपाल में बिना हेलमेट के करीब 8 हजार चालान कटते हैं। ITMS कैमरों से 5 हजार और ग्राउंड चेकिंग से 3 हजार। इससे हर माह 20 लाख रुपये से ज्यादा का समन शुल्क वसूला जाता है। अब पिलियन राइडर का चालान जुड़ने से यह आंकड़ा दोगुना हो सकता है। MP Student Missing : कोचिंग जाने निकला 14 साल का नाबालिग लापता, 24 घंटे बीतने पर भी कोई सुराग नहीं 15 दिन की जागरूकता के बाद सख्ती पिछले पखवाड़े से पुलिस चौराहों पर माइकिंग कर रही थी। स्कूल-कॉलेजों में जाकर बच्चों-युवाओं को समझाया गया। पोस्टर-बैनर लगाए गए। अब जागरूकता के बाद एक्शन का समय है। डीसीपी पवार ने अपील की, “हेलमेट लगाना फैशन नहीं, जरूरत है। एक हेलमेट दो जिंदगियां बचा सकता है।” इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी यही नियम लागू हो चुका है। इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने रोशनपुरा, विजय नगर और बापट चौराहे पर स्पेशल नाके लगाए हैं। जबलपुर में अद्वैत मॉल और राइट टाउन, ग्वालियर में मॉल रोड और उज्जैन में फ्रीगंज पर सख्ती दिख रही है। Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेगा महाकाल मंदिर का परमानेंट काउंटर, भस्म आरती पास के साथ दर्शन टिकट अब हवाई अड्डे पर ही क्या है नियम? – 4 साल से कम उम्र के बच्चे को छूट, लेकिन उन्हें गोद में लेना जरूरी। – 4 साल से ऊपर का कोई भी पिलियन बिना हेलमेट → 300 रुपये चालान। – ड्राइवर बिना हेलमेट → 250 रुपये + 3 महीने तक लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है। – ISI मार्का हेलमेट ही मान्य। – POS मशीन से चालान, कैश लेना पूरी तरह बंद। युवा और महिलाएं सबसे ज्यादा चालान की जद में आ रहे हैं। कई लड़कियां दुपट्टा लहराते हुए बाइक पर पीछे बैठी मिलीं, तो पुलिस ने रोककर हेलमेट पहनने को कहा। कुछ ने तुरंत खरीद लिया, कुछ ने चालान कटवाया। ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि 15 दिन में 50% लोग नियम मानने लगेंगे। इसके बाद भी जो नहीं मानेगा, उसका चालान पक्का।
MP Ayurveda Medical Colleges : आयुर्वेद शिक्षा को बड़ा बूस्ट, देश के 565 कॉलेजों को NCISM से मान्यता, MP राजस्थान-यूपी में सबसे ज्यादा

MP Ayurveda Medical Colleges : भोपाल। आयुर्वेद की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। आयुष मंत्रालय के तहत नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM) ने सत्र 2025-26 के लिए देशभर के 565 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी है। इनमें 29 बिल्कुल नए कॉलेज भी शामिल हैं, जो इसी सत्र से छात्रों को दाखिला देंगे। भोपाल समेत मध्य प्रदेश के 39 कॉलेज, जयपुर सहित राजस्थान के 17 और वाराणसी वाले उत्तर प्रदेश के 93 कॉलेजों को ग्रीन सिग्नल मिला है। यह मान्यता मिलने से हजारों छात्रों को आयुर्वेद की यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन का मौका मिलेगा। Sehore News : नकली कृषि सामग्री पर बड़ा एक्शन, एक विक्रेता का लाइसेंस रद्द, 5 पर निलंबन मान्यता प्राप्त कॉलेजों की राज्यवार डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं: मध्य प्रदेश: 7 शासकीय (भोपाल सहित) और 32 निजी, कुल 39 कॉलेज। राजस्थान: 9 शासकीय (जयपुर सहित) और 8 निजी, कुल 17 कॉलेज। उत्तर प्रदेश: 9 शासकीय और 84 निजी, कुल 93 कॉलेज। Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेगा महाकाल मंदिर का परमानेंट काउंटर, भस्म आरती पास के साथ दर्शन टिकट अब हवाई अड्डे पर ही देशभर में कुल 565 कॉलेजों को अप्रूवल मिला है, जो आयुर्वेद शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया कि इन 565 में 29 नए कॉलेज पहली बार शुरू हो रहे हैं। इससे आयुर्वेद के प्रति युवाओं का रुझान और बढ़ेगा। यह आयुर्वेद के लिए ऐतिहासिक पल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष नीति का असर दिख रहा है। अब ज्यादा से ज्यादा छात्र प्राकृतिक चिकित्सा की ओर आएंगे।” MP Student Missing : कोचिंग जाने निकला 14 साल का नाबालिग लापता, 24 घंटे बीतने पर भी कोई सुराग नहीं NCISM ने 18 कॉलेजों की मान्यता पर रोक लगा दी है। इनमें उत्तर प्रदेश के 7 और राजस्थान का 1 कॉलेज शामिल है। वजह है सुविधाओं की कमी, फैकल्टी की कमी या इंफ्रास्ट्रक्चर में खामियां। इन कॉलेजों को सुधार करने के बाद ही मान्यता मिलेगी। AACCC काउंसलिंग की डेट बढ़ी एडमिशन प्रक्रिया में बड़ी राहत! आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने यूजी और पीजी कोर्स की कटऑफ डेट बढ़ा दी है। अब यूजी (BAMS) की कटऑफ 25 नवंबर से बढ़ाकर 1 दिसंबर 2025 कर दी गई है। वहीं पीजी कोर्स की डेट 8 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कर दी गई है। NCISM के सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। वर्जन एनसीआईएसएम आयुष मंत्रालय सदैव छात्रहित की सोचता है। एएसीसीसी प्रवेश हेतु कटऑफ डेट बढ़ने से छात्रों को भी लाभ होगा तथा रिक्त सीटों पर प्रवेश हो सकेंगे। संभावना है कि आयुष मेडिकल कॉलेजों की दशा व दिशा सुधारने के लिए NCISM व NCH पर्याप्त कदम उठायेगा। जहां तक मान्यताओं की बात है तो भविष्य में NCISM व NCH को कोशिश करना चाहिये कि देशभर में प्रथम चरण की काउंसलिंग के प्रारंभ होने के पूर्व ही समस्त आयुर्वेद – आयुष कॉलेजों की मान्यता पर निर्णय जारी हो तो बेहतर है। -डॉ राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता , आयुष मेडिकल एसोसिएशन
Rahul Gandhi Visit Pachmarhi : 8 नवंबर को राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा, कांग्रेस जिलाध्यक्षों को देंगे बूस्टर डोज, ग्लोबल पॉलिटिक्स पर संवाद

Rahul Gandhi Visit Pachmarhi : पचमढ़ी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंच रहे हैं। वे यहां होटल हाइलैंड में चल रहे कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगे। राहुल न केवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, बल्कि उनसे ग्लोबल पॉलिटिक्स, संविधान और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे। यह उनका पांच महीने में एमपी का दूसरा दौरा होगा, जो पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा। Sehore News : नकली कृषि सामग्री पर बड़ा एक्शन, एक विक्रेता का लाइसेंस रद्द, 5 पर निलंबन हालांकि राहुल का आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर CRPF की टीम शुक्रवार शाम तक पचमढ़ी पहुंच जाएगी। इसके अलावा पुलिस लाइन से 200 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे। पचमढ़ी हेलीपैड का निरीक्षण हो चुका है, ताकि राहुल हेलीकॉप्टर से सीधे उतर सकें। प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं, क्योंकि यह वीआईपी मूवमेंट है। राहुल गांधी ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों में चल रहे इस शिविर को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार, वे ‘ग्लोबल पॉलिटिक्स ऑफ इंडिया’ पर विशेष संवाद करेंगे। संविधान की रक्षा, जाति जनगणना और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात हो सकती है। राहुल जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे, जिसमें हर जिले की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति, चुनौतियां और चुनावी रणनीति पर फोकस रहेगा। पार्टी का मानना है कि जिलाध्यक्ष ही संगठन की रीढ़ हैं, इसलिए उन्हें मजबूत बनाना जरूरी है। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा यह शिविर 2 नवंबर से शुरू हो चुका है और 11 नवंबर तक चलेगा। इसमें एमपी के 71 जिलाध्यक्षों को बूथ मैनेजमेंट, कार्यकर्ताओं से जुड़ने की कला और पार्टी आइडियोलॉजी की ट्रेनिंग दी जा रही है। योग, मेडिटेशन और मार्शल आर्ट्स की क्लास भी लग रही हैं। पहले राहुल 3 जून को भोपाल आए थे, जहां उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिलाध्यक्ष ही पार्टी के सबसे पावरफुल नेता होंगे। अब चुनाव पूरा होने के बाद वे उन्हें बूस्टर डोज देने आ रहे हैं। राहुल 8 नवंबर को शिविर में शामिल होंगे और पचमढ़ी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। यह एमपी में उनकी पहली रात होगी, जो कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा उत्साह का विषय है। अगले दिन 9 नवंबर को सुबह कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद दोपहर 1 बजे तक रवाना हो जाएंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल का यह दौरा अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी को धार देगा। कांग्रेस एमपी में आरएसएस के संगठन को टक्कर देने के लिए इसी तर्ज पर काम कर रही है। Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेगा महाकाल मंदिर का परमानेंट काउंटर, भस्म आरती पास के साथ दर्शन टिकट अब हवाई अड्डे पर ही पचमढ़ी में शिविर को ‘महामंथन’ कहा जा रहा है। यहां जाति, संविधान और पॉलिटिक्स पर सेशन हो चुके हैं। राहुल के आने से कार्यकर्ताओं में जोश दोगुना हो गया है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। यह दौरा पार्टी को नई ताकत देगा और कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस का संदेश पहुंचाएंगे।
Sehore News : नकली कृषि सामग्री पर बड़ा एक्शन, एक विक्रेता का लाइसेंस रद्द, 5 पर निलंबन

Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में किसानों को ठगने वालों पर प्रशासन ने कड़ा शिकंजा कसा है। अमानक और नकली कीटनाशक व बीज बेचने के आरोप में कृषि विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एक विक्रेता का लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिया गया, जबकि पांच अन्य दुकानों पर निलंबन और प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही 9 कंपनियों के उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई है। यह कार्रवाई किसानों की फसलें बचाने और धोखाधड़ी रोकने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। MP Student Missing : कोचिंग जाने निकला 14 साल का नाबालिग लापता, 24 घंटे बीतने पर भी कोई सुराग नहीं कृषि विभाग के उप संचालक अशोक उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, इंदौर से जांच के दौरान ग्राम आमला जोड़ की मेसर्स विकास ट्रेडर्स से लिया गया फ्लॉवरबूम नाइट्रोबेंजीन 50 प्रतिशत नामक कीटनाशक का सैंपल लैब टेस्ट में फेल हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें सक्रिय तत्व की मात्रा दावे के 50 प्रतिशत के मुकाबले सिर्फ 19.54 प्रतिशत ही पाई गई। यह किसानों के साथ सीधा धोखा था, क्योंकि कम मात्रा वाला कीटनाशक फसल को कीटों से नहीं बचा पाता और फसल बर्बाद हो जाती है। इस गंभीर मामले में विभाग ने फौरन एक्शन लिया। मेसर्स विकास ट्रेडर्स का कीटनाशक बेचने का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं, इस प्रोडक्ट को बनाने वाली गुजरात बायो एंड केमीकल्स इंडस्ट्रीज कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन पर सीहोर जिले में पूरी तरह बैन लगा दिया गया। अब जिले में इस कंपनी का कोई सामान नहीं बिकेगा। MP News : हरदा मंडी में घोटाला! भावांतर से कम दाम पर सोयाबीन खरीदी, 5 व्यापारियों को नोटिस बीजों में भी मिली मिलावट की शिकायतें कीटनाशक के अलावा अमानक बीज बेचने वालों पर भी गाज गिरी। सीहोर, बुधनी और भैरूंदा क्षेत्रों के बीज निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पांच विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए या उन पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए। इनमें शामिल हैं: 1. मेसर्स बरखेड़ी भोज ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सीहोर 2. मेसर्स जीवन ट्रेडिंग कंपनी, मंडी सीहोर 3. मेसर्स सोनल पेस्टीसाइड्स, रेहटी 4. मेसर्स शिवशक्ति इरिगेशन, भेरूंदा 5. मेसर्स जीत कृषि सेवा केंद्र, भैरूंदा इसके अलावा महालक्ष्मी सीड्स, शनसीड्स, अंकुर सीड्स सहित 9 कंपनियों के बीज उत्पादों की बिक्री पर जिले में रोक लगा दी गई। ये कंपनियां अमानक बीज सप्लाई करने के लिए जानी जाती हैं, जिनसे फसल की पैदावार कम होती है और किसान आर्थिक नुकसान उठाते हैं। Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेगा महाकाल मंदिर का परमानेंट काउंटर, भस्म आरती पास के साथ दर्शन टिकट अब हवाई अड्डे पर ही किसानों की मेहनत पर पानी फिरने से रोकने के लिए विभाग ने यह कवायद की है। उपाध्याय ने बताया कि रबी सीजन में किसान बड़ी उम्मीद से फसल बोते हैं, लेकिन नकली सामग्री से सब बर्बाद हो जाता है। इसलिए सैंपलिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जिले भर में सैकड़ों दुकानों से सैंपल लिए जा रहे हैं। किसानों से खास अपील विभाग ने सभी किसानों से गुजारिश की है कि धोखे से बचें और सिर्फ लाइसेंस वाली दुकानों से ही प्रमाणित बीज व कीटनाशक खरीदें। पैकेट पर बैच नंबर, एक्सपायरी डेट और कंपनी की डिटेल्स जरूर चेक करें। अगर कोई सामान संदिग्ध लगे तो तुरंत कृषि विभाग को सूचना दें। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या निकटतम कृषि केंद्र पहुंचें। विभाग ने वादा किया है कि हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।
MP Student Missing : कोचिंग जाने निकला 14 साल का नाबालिग लापता, 24 घंटे बीतने पर भी कोई सुराग नहीं

MP Student Missing : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लालमाटी क्षेत्र से गुरुवार शाम कोचिंग क्लास जाने निकला 14 वर्षीय छात्र अर्जुन धाकड़ रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। शुक्रवार सुबह तक उसका कोई पता नहीं चला। परिजन रातभर रोते-बिलखते शहर भर में तलाश करते रहे, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बड़ी टीम लगा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है। MP News : हरदा मंडी में घोटाला! भावांतर से कम दाम पर सोयाबीन खरीदी, 5 व्यापारियों को नोटिस लापता अर्जुन धाकड़ कक्षा 7वीं का होनहार छात्र है। वह अपने चाचा हेमंत धाकड़ के साथ लालमाटी में रहता है। पिता रामसेवक धाकड़ ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब 6 बजे अर्जुन घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था। उसके हाथ में गुलाबी रंग का स्कूल बैग था, बदन पर काली जैकेट, नीली जींस और काले जूते थे। लेकिन कोचिंग संचालक मुकेश धाकड़ ने परिजनों को बताया कि अर्जुन उस दिन क्लास में आया ही नहीं। रात 7:30 बजते-बजते जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार में हड़कंप मच गया। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा परिजनों ने तुरंत तलाश शुरू की। रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को फोन किए। पूरी रात शहर के हर कोने, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पार्कों में ढूंढा, लेकिन कोई क्लू नहीं मिला। आखिरकार गुरुवार रात 12 बजे कोतवाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और छात्र का हुलिया जारी कर दिया: नाम: अर्जुन धाकड़ (उम्र 14 साल) रंग: सांवला कद: करीब 4 फुट बदन: दुबला-पतला पहचान चिह्न: काली जैकेट, नीली जींस, काले जूते और गुलाबी स्कूल बैग कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर सुमित शर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है। शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। फिलहाल अर्जुन लालमाटी क्षेत्र में अकेला जाते हुए दिखा है। आगे के रास्तों की फुटेज जांच रही है। पुलिस की टीमें आसपास के गांवों, बस स्टैंड और रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई हैं। डॉग स्क्वॉड और ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। MP News : झूठा हलफनामा पेश करने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दो पुलिस अफसर 25 नवंबर को अदालत में होंगे हाजिर परिजन सदमे में हैं। चाचा हेमंत धाकड़ ने बताया कि अर्जुन बहुत समझदार बच्चा है। कभी ऐसा नहीं हुआ कि देर से आए या बिना बताए कहीं जाए। परिवार को डर है कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। मां-पिता रो-रोकर बेहाल हैं। पड़ोसियों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर अर्जुन की फोटो वायरल कर दी गई है, ताकि कोई देखे तो तुरंत पुलिस को बताए।
MP News : हरदा मंडी में घोटाला! भावांतर से कम दाम पर सोयाबीन खरीदी, 5 व्यापारियों को नोटिस

MP News : हरदा। मध्य प्रदेश की हरदा कृषि उपज मंडी में सोयाबीन किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए मंडी बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है। भावांतर भुगतान योजना 2025 के तहत प्रदेश के औसत मूल्य से कम बोली लगाकर सोयाबीन खरीदने वाले पांच बड़े व्यापारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई किसानों और उनके संगठनों की लगातार शिकायतों के बाद की गई है। आरोप है कि इन व्यापारियों ने 24 से 30 अक्टूबर के बीच जानबूझकर कम दाम पर बोली लगाई, जिससे किसानों को नुकसान हुआ। Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेगा महाकाल मंदिर का परमानेंट काउंटर, भस्म आरती पास के साथ दर्शन टिकट अब हवाई अड्डे पर ही मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5328 रुपये प्रति क्विंटल तय है। अगर मंडी में इससे कम दाम पर फसल बिकती है, तो अंतर की राशि सरकार सीधे किसानों के खाते में डालती है। लेकिन कुछ व्यापारी कम बोली लगाकर योजना का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। किसानों की शिकायत मिलते ही मंडी बोर्ड हरकत में आया। बोर्ड की वरिष्ठ अधिकारी सविता झानिया ने हरदा जिले की मंडियों का दौरा किया। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया को करीब से देखा और किसानों-व्यापारियों से बातचीत की। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा इन्हे मिला नोटिस दौरे के बाद मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने तुरंत एक्शन लिया। नोटिस पाने वाली फर्में हैं – बालाजी ट्रेडर्स, श्याम ट्रेडर्स, वर्धमान ट्रेडर्स, सांवरिया ट्रेडर्स और विजय शंकर रविशंकर। इन सभी को 7-10 दिनों में अपना पक्ष रखने के लिए लिखित जवाब देना होगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इनका लाइसेंस रद्द हो सकता है या भारी जुर्माना लग सकता है। अब तक योजना के तहत हरदा सहित प्रदेश भर में 5 हजार से ज्यादा किसानों से सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है। कुल 47 हजार टन से अधिक उपज खरीदी गई है। MP News : CM मोहन यादव ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बताया गुमराह करने की कोशिश व्यापारियों की सफाई कुछ और है। उनका कहना है कि इस बार बेमौसम बारिश से सोयाबीन में नमी की मात्रा ज्यादा थी। खेत से सीधे मंडी लाई गई फसल गीली होने के कारण दाम कम लगे। सूखी और साफ फसल को तो अच्छे भाव मिले हैं। व्यापारी संगठनों ने कहा कि नमी की वजह से क्वालिटी प्रभावित हुई, इसलिए बोली कम लगानी पड़ी। लेकिन मंडी बोर्ड ने इन दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि योजना के नियम साफ हैं – औसत मूल्य से कम बोली नहीं लग सकती। MP News : नर्मदापुरम कमिश्नर और कलेक्टर ने ली भावांतर योजना की खरीदी पर नजर, किसानों से की सीधी बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना को किसान हितैषी बताया है। योजना में 9.36 लाख से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 24 अक्टूबर से खरीदी शुरू हुई जो 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। हर 15 दिन में मॉडल रेट जारी होता है और अंतर की राशि DBT से किसानों के खाते में आती है। मंडी बोर्ड ने हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम भी शुरू किया है ताकि कोई शिकायत हो तो तुरंत कार्रवाई हो। हरदा के किसान रामस्वरूप पटेल ने कहा, “हमारी फसल की मेहनत का सही दाम मिलना चाहिए। नोटिस से व्यापारियों में डर बैठेगा।” इधर मंडी बोर्ड ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है कि ऐसी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।