Latest

Sehore News : सीहोर में गेहूं बुवाई से पहले खाद संकट गहराया, किसानों को केंद्रों पर घंटों इंतजार

Sehore Fertilizer crisis

Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रबी सीजन शुरू होने से पहले किसानों को खाद संकट का सामना करना पड़ रहा है। दीवाली के बाद भी खाद विक्रय केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। किसानों को लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कई केंद्र समय पर नहीं खुल रहे। इससे गेहूं और चने की बुवाई प्रभावित हो रही है।

Narmadapuram News : छठ पूजा के दौरान नर्मदा नदी में छोड़ा नाले का गंदा पानी, श्रद्धालु परेशान, नगर पालिका पर सवाल

जानकारी के अनुसार, सोमवार को किसान सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए। लेकिन दोपहर 12 बजे तक कई जगह ताले लटके रहे। किसानों को अपनी बही (पासबुक) कतार में लगाकर इंतजार करना पड़ा। एक किसान ने बताया कि वह जिला मुख्यालय से खाद लेने आया। लेकिन तीन घंटे बाद भी नंबर नहीं आया।

Chhath Pooja 2025 : छठ महापर्व का समापन, CM मोहन यादव ने विक्रम सरोवर पर उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

वर्तमान में जिले के अधिकांश खेतों में सोयाबीन की कटाई चल रही है। कटाई के तुरंत बाद किसान गेहूं और चने की बुवाई शुरू करेंगे। कुछ ने तो बुवाई कर भी दी है। ऐसे में खाद की तत्काल जरूरत है। लेकिन उपलब्धता कम होने से परेशानी बढ़ गई। यह स्थिति खरीफ सीजन के सोयाबीन बुवाई के समय हुए संकट जैसी है। किसान लगातार परेशान हैं।

Sniffer Dog Tina Dies : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शोक, स्निफर डॉग टीना का निधन, 7 साल की सेवा के बाद सम्मानजनक विदाई

कृषि विभाग के अधिकारी अनिल जाट ने बताया कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसी एक केंद्र पर ज्यादा किसान पहुंचने से भीड़ लग गई होगी। विभाग स्टॉक की निगरानी कर रहा है। लेकिन किसान दावा करते हैं कि DAP की जगह यूरिया मिल रही है। इससे फसल को नुकसान हो सकता है।

Misrod Theft : एपेसिफिक ब्लू सोसायटी में चोरों का धावा, 5 फ्लैटों से सोने-चांदी और नकदी लूटी, CCTV में दिखे संदिग्ध युवक

सीहोर में यह समस्या पुरानी है। पिछले साल भी खाद की किल्लत से किसानों को नुकसान हुआ। अब रबी सीजन में दोहराव हो रहा है। किसान संगठनों ने मांग की है कि ऑनलाइन वितरण सिस्टम जल्द शुरू हो। आधार लिंक से फर्जीवाड़ा रोका जाए। कलेक्टर को शिकायत भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *