RTI Activist Attacked Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के गुड़भेला गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक आरटीआई एक्टिविस्ट पर दो बाइक सवार बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। सोमवार शाम करीब 6 बजे यह घटना घटी।
इंदौर की ओर जा रही कार को रोककर हमलावरों ने लाठियों से पीटाई की। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भोपाल के अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की पूरी कहानी ऐसी है। ग्वालियर के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पंजाब सिंह गुर्जर भोपाल से इंदौर जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में एक कार में लिफ्ट ले ली। हेलमेट पहने दो युवक बाइक पर कार का पीछा कर रहे थे। गुड़भेला के पास मौका पाकर उन्होंने कार रोकी।
फिर पंजाब सिंह को बाहर खींचा और लाठियों से जमकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने कार चालक या अन्य यात्रियों को हाथ तक नहीं लगाया। पीड़ित जब जमींन पर गिर पड़े, तो बदमाश कार की चाबी निकालकर भाग निकले।
Indoor Factory Fire : कलर बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग, केमिकल से भरे ड्रमों में हुए तेज धमाके
पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची। घायल को सीहोर के अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत बिगड़ने पर भोपाल शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि सिर और शरीर पर गहरी चोटें हैं। अभी खतरा टला नहीं है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हमलावरों ने पंजाब सिंह के पास रखे करीब 30 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और कार की फाइलों को छुआ तक नहीं। इससे साफ है कि मकसद लूटपाट नहीं था। बल्कि यह सुनियोजित हमला लगता है।
पुलिस को शक है कि बदमाश भोपाल से ही पीछा कर रहे थे। वे मौका ताड़कर गुड़भेला में वारदात को अंजाम दे चुके। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गवाहों से सुराग जुटाए जा रहे हैं।
पंजाब सिंह एक्टिविस्ट हैं। वे भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए आरटीआई दाखिल करते रहते हैं। क्या यह हमला उनकी इस मुहिम से जुड़ा है? यह सवाल उठ रहा है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी सीहोर ने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया।