Latest

Madhai Jungle Safari : STR के मढ़ई में आज से जंगल सफारी शुरू, सतपुड़ा साथियों से कटवाया फीता

The jungle safari begins today at STR Madhai

Madhai Jungle Safari : नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) का मढ़ई कोर क्षेत्र शनिवार से पर्यटकों के लिए खुल गया। सुबह 6 बजे से जंगल सफारी शुरू हुई। इस बार उद्घाटन में नया प्रयोग किया गया। मढ़ई के दो सतपुड़ा साथी बेटियों ने फीता काटा। पहले दिन 12 सतपुड़ा साथियों को जंगल सफारी के लिए भेजा गया। जिसके बाद सहायक संचालक अंकित जामोद ( Assistant Director Ankit Jamod ) ने हरी झंडी दिखाकर सफारी शुरू की।

Sehore News : सीहोर ब्लैकमेलिंग मामले में कथित पत्रकारों की गाड़ी पर पुलिस लोगो, वसूली गैंग का पुलिस कनेक्शन?

सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया कि, पहली जिप्सी सतपुड़ा साथियों के लिए रवाना हुई। इसके बाद पर्यटकों की जिप्सियां जंगल में गईं। सभी पर्यटकों का तिलक और फूल-माला से स्वागत हुआ।

रेंजर राहुल उपाध्याय ने बताया कि पहले दिन 28 जिप्सी बुक हुईं—सुबह 17 और दोपहर को 11। ऑफलाइन बुकिंग भी उपलब्ध है। एसटीआर का कोर क्षेत्र हर साल 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहता है। बारिश के कारण चूरना गेट 4 अक्टूबर को और मढ़ई 11 अक्टूबर को खुला।

MP News : पांच महीने के बेटे को गोद में बैठाकर खुद पर डाला एसिड फिर लगाई आग, पति पर प्रताड़ना का आरोप

पर्यटन में नवाचार के तहत आसपास के ग्रामीणों को सतपुड़ा साथी बनाया गया। पहले दिन इन्हें प्राथमिकता दी गई। ग्रामीण बेटियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह पहल स्थानीय समुदाय को जोड़ने की दिशा में अहम कदम है।

एसटीआर में 70 से ज्यादा टाइगर हैं। पिछले साल पर्यटकों को कोर और बफर क्षेत्र में बाघ दिखे। चीतल, सांभर, बारहसिंगा, बायसन, भालू, जंगली कुत्ते, रंग-बिरंगे पक्षी और तितलियां भी आकर्षण का केंद्र हैं।

Excise Fake Invoice Scam : अंश त्रिवेदी की जमानत खारिज, ED ने ठहराया 194 फर्जी चालानों का मास्टरमाइंड

भारी बारिश के कारण मढ़ई के सभी रास्ते अभी नहीं खुले। कई मार्गों पर कीचड़ है। वन विभाग मरम्मत कर रहा है। कुछ दिन बाद सभी बीट पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *