MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रीलबाज युवकों को पुलिस को चैलेंज देना भारी पड़ गया है। दोनों युवकों को थाने में पुलिस ने समझाइश दी। इसके बाद दोनों युवक पुलिस माफ़ी मांगते नजर आये।
दरअसल, उज्जैन के विराट नगर के दो युवकों, अभिषेक चौहान (19) और विक्की राठौर (19), ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पुलिस को गालियाँ दीं और जेल से छूटने की धमकी दी। वीडियो में कहा, “पुलिस हमें जेल भेजे, पिताजी छुड़ा लेंगे।”
वीडियो वायरल होने पर क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात (6 अक्टूबर 2025) दोनों को हिरासत में लिया। सख्ती के बाद दोनों ने माफी माँगी और दूसरा वीडियो बनाकर गलती स्वीकारी। पुलिस ने IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया और आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच शुरू की।
यह वीडियो अभिषेक और विक्की ने 1 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था। वीडियो वायरल होने पर क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात दोनों को पकड़ा। पूछताछ में सख्ती के बाद दोनों टूट गए।
MP News : प्राइवेट अस्पताल की टेक्नीशियन से 5 साल तक किया दुष्कर्म, मना करने पर की मारपीट
एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें वे हिरासत में हाथ जोड़कर माफी माँग रहे हैं। अभिषेक ने कहा, “गलती हो गई। अब नहीं करेंगे।” विक्की ने भी माफी माँगी। पुलिस ने कहा, “ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं।”
IT एक्ट में केस दर्ज
क्राइम ब्रांच ने IT एक्ट की धारा 67 (अश्लील/आपत्तिजनक सामग्री) और IPC की धारा 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज किया। TI ने बताया, “दोनों का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। पहले भी शरारतें सामने आई हैं।” पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ा दी।