MP Viral Video : देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के उदयनगर संकुल के ग्राम पंचायत बिसाली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय झिरी मोहल्ला में एक शिक्षक की करतूत ने शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है। शिक्षक विक्रम कदम को स्कूल टाइम में क्लासरूम के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। कुछ स्कूली बच्चों ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विक्रम कदम लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहा है, और बच्चों के सामने भी महिला के गले में हाथ डालकर बैठता था।
वीडियो सामने आने के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने जांच के आदेश जारी कर दिए। आरोपी शिक्षक ने वीडियो को फेक बताते हुए थाने में शिकायत की है।
क्लासरूम में आपत्तिजनक हालत
घटना गुरुवार (2 अक्टूबर 2025) दोपहर की है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय झिरी मोहल्ला में टीचर विक्रम कदम क्लासरूम में एक महिला के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में थे। कुछ स्कूली बच्चे, जो बाहर खेल रहे थे, ने खिड़की से झाँककर वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक और महिला अनुचित निकटता में हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम कदम कई वर्षों से इसी स्कूल में पदस्थ हैं और उनकी हरकतें आम बात हैं। एक ग्रामीण ने कहा, “बच्चों के सामने गले लगाकर बैठता था।
पटेल और उपसरपंच ने दो दिन पहले समझाया, लेकिन नहीं माना।” वीडियो वायरल होने पर इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने कहा, “स्कूल बच्चों का मंदिर है, यहाँ ऐसी घटना घिनौनी है।”
जांच टीम बनेगी, निलंबन संभव
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने कहा, “वीडियो प्राप्त हुआ है। एक टीम गठित कर स्कूल जाकर बयान दर्ज करेगी।
आरोप सिद्ध होने पर पंचनामा बनाकर निलंबन की कार्रवाई होगी।” भारती ने जोड़ा, “शिक्षक की नैतिक जिम्मेदारी सबसे ऊपर है। ऐसी घटना अस्वीकार्य।” संकुल शिक्षा अधिकारी ने भी कहा, “पहले शिकायत मिली थी, लेकिन वीडियो से मामला गंभीर।”
MP News : मैथिली हॉस्टल में खिड़की से लटकता मिला छात्रा का शव, दीवार पर लिखा ‘सब मरोगे’
“फेक वीडियो
आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “यह फेक वीडियो है। मुझे फंसाने की साजिश। थाने में आवेदन देकर शिकायत की है।” कदम ने दावा किया कि वीडियो एडिटेड है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है, “सालों से हरकतें चल रही हैं। वीडियो सच्चाई दिखाता है।”