MP Viral Video : मध्य प्रदेश। रविवार देर शाम एक छोटी-सी स्टंटबाजी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। मेसी शोरूम चौराहे पर स्कूटी से खतरनाक स्टंट कर रहे 38 वर्षीय युवक सौरभ छाबड़ा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से हाथापाई कर ली। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक का गुस्सा भड़क गया और वह बदसलूकी पर उतर आया। यह घटना ट्रैफिक जाम और राहगीरों की जान को जोखिम में डाल रही थी।
वीडियो वायरल होने के बाद कैंट थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सौरभ को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि यह युवक अक्सर ऐसी हरकतें करता है और रोकने पर विवाद में उलझ जाता है।
MP Poster War : नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान…भोपाल में लगे आई लव इंडिया- राहुल गांधी के पोस्टर
चौराहे पर ट्रैफिक जाम, पुलिसकर्मी पर हमला
नीमच शहर का मेसी शोरूम चौराहा एक व्यस्त स्थान है, जहां रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। रविवार की शाम को सूरज ढलते ही सौरभ छाबड़ा अपनी स्कूटी पर चौराहे के बीच पहुंच गया। वह टेढ़ा-मेढ़ा चलाकर स्टंट करने लगा- व्हील जी उठाना, तेज मोड़ लेना और बीच सड़क पर घूमना। इससे ट्रैफिक बुरी तरह जाम हो गया। आने-जाने वाले वाहन रुक गए, और राहगीर डर के मारे सांस थामे खड़े हो गए।
एक पुलिसकर्मी, जो ड्यूटी पर तैनात था, ने सौरभ को रोका और कहा, “यहां स्टंट मत करो, खतरा है।” लेकिन सौरभ ने नहीं सुना। वह गाली-गलौज करने लगा और पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया। हाथापाई शुरू हो गई। सौरभ ने पुलिसकर्मी के कंधे पर मुक्का मारा, जबकि पुलिसकर्मी ने खुद को बचाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि सौरभ चिल्ला रहा है और पुलिसकर्मी को धमका रहा है। चश्मदीदों ने बताया कि अगर समय रहते अन्य पुलिसकर्मी न पहुंचते, तो मामला और बिगड़ जाता। सौरभ की उम्र 38 वर्ष है, लेकिन वह युवाओं की तरह स्टंटबाजी का शौकीन लगता है।
धनेरिया रोड बघाना का रहने वाला यह युवक ताराचंद छाबड़ा का बेटा है। स्थानीय लोग कहते हैं कि सौरभ अक्सर ऐसी हरकतें करता है, और रोकने पर झगड़ा कर लेता है। एक दुकानदार ने कहा, “यह चौराहा बाजार का केंद्र है।
सख्त धाराओं में केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने खुद कमान संभाली और सौरभ को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सौरभ ने अपना अपराध कबूल कर लिया। चौहान ने बताया, “यह युवक अक्सर स्टंट करता है और रोकने पर आम लोगों से भी विवाद करता है।
Bhopal Cyber Fraud : MCU छात्र अमन का पाकिस्तान कनेक्शन! 3 करोड़ की साइबर ठगी, जानिये पूरा मामला
रविवार को पुलिसकर्मी से मारपीट करना गंभीर अपराध है। हमने सरकारी काम में बाधा डालने (धारा 186 आईपीसी), मारपीट (धारा 323 आईपीसी) और लोक शांति भंग करने (धारा 341 आईपीसी) के तहत रविवार देर रात ही मामला दर्ज कर लिया है।” पुलिस ने स्कूटी भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।