Latest

Bhopal : चार सालों में भोपाल में हेलमेट न होने से हुई 543 की मौत, फ्री हेलमेट के लिए भिड़े लोग

People clashed for free helmets in Bhopal

People Clashed for Free Helmets in Bhopal : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अटल पथ पर शनिवार (27 सितंबर 2025) को नवरात्रि के पहले दिन फ्री हेलमेट वितरण के दौरान अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़े के तहत बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर रैली रवाना की, लेकिन 2,100 हेलमेट बांटने की खबर पर भीड़ बेकाबू हो गई।

लोग काउंटर से हेलमेट के बॉक्स लेकर भागे और दो ट्रक वापस जाते देख उनका पीछा किया। भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं ने सहयोग किया। लोगों में जागरूकता के लिए यह कदम उठाया गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है।” लेकिन खराब सड़कों और वितरण में अव्यवस्था पर सवाल उठे।

Betul News : अयोध्या-रामेश्वरम ट्रेन से गिरा युवक, बैतूल के पास मिला शव, चेन्नई में करता था होटल मैनेजमेंट का काम

लोगों में धक्का-मुक्की

प्रशासन ने 7 काउंटर बनाए, लेकिन भीड़ बढ़ने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ लोगों ने काउंटर से हेलमेट के बॉक्स चुराए। जब दो ट्रक अतिरिक्त 320 हेलमेट लेकर वापस लौटे, तो लोग उनके पीछे दौड़े। डिस्ट्रिब्यूटर सौरभ नारवानी ने कहा, “1,450 स्टड्स कंपनी के ब्रांडेड हेलमेट बांटे। 320 अतिरिक्त थे, जो वापस ले गए।”

बाणगंगा के अर्जुन पाल ने कहा, “हेलमेट अच्छा कदम, लेकिन भदभदा-प्रेमपुरा सड़क जर्जर। सरकार गड्ढे सुधारे।” राहुल नगर के दिलीप को खाद्य विभाग के मैसेज से सूचना मिली, लेकिन कई जैसे आनंद निगवाल को 2 घंटे लाइन में रहने पर भी हेलमेट नहीं मिला।

Lata Mangeshkar Samman : लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित होंगे सोनू निगम और शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी, जानिए किसने की थी शुरुआत

“हेलमेट सुरक्षा कवच लापरवाही न करें”

CM मोहन यादव ने कहा, “नवरात्रि पर शक्ति का सृजन जरूरी। हेलमेट पहनें, तेज रफ्तार से बचें।” उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर सेंसर, पेट्रोलिंग और चेक पोस्ट से हादसे रोकने की बात कही। “दुर्घटना हो तो सरकार साथ है, लेकिन हेलमेट आपका कवच।” कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यती, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, BCCI अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र मौजूद थे।

543 मौतें बिना हेलमेट के

2021-25 में भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 बाइक सवारों की मौत हेलमेट न पहनने से हुई। कलेक्टर सिंह ने कहा, “2,100 हेलमेट सामाजिक संस्थाओं ने बांटे। बिना हेलमेट गाड़ी न चलाएं।” मैनिट चौराहा के सुनील पेठारी ने कहा, “अच्छी क्वालिटी का हेलमेट मिला।”

Shelter Homes Shortage : रायसेन में नगर पालिका कर्मचारियों ने पकड़े दर्जन भर कुत्ते, रखने के लिए शेल्टर होम नहीं

भीड़ में NCC कैडेट्स, पेट्रोल पंप कर्मी और स्वयंसेवी थे, लेकिन अव्यवस्था से वितरण रुका। निगमकर्मी शगुन ने कहा, “2 घंटे लाइन में, फिर भी हेलमेट नहीं।” हर्ष खैरवाल ने बताया, “खाद्य-खनिज विभाग के कर्मचारी पहचान वालों को 3-4 हेलमेट दे रहे।” सुभाष जादौन से आधार मांगा गया, न होने पर हेलमेट नहीं मिला।

बता दें कि साल 2021 से 2025 तक भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 बाइक सवारों की मौत हेलमेट न पहनने से हुई। लोगों को जागरूक कर मौतें कम करने के लिए हेलमेट निशुल्क बांटे गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *