Sehore Collector Name Wrong on Certificate MP News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार शर्मिंदगी भरी वजह से। राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने वाले शहडोल संभाग के प्रतिभागी मोहम्मद अल्हम को मिले प्रमाण पत्र पर कलेक्टर का नाम गलत लिखा गया है।
जहां ‘श्री बालागुरू के.’ (IAS) होना चाहिए था, वहां विभाग ने बालगुरू के.’ लिख दिया। यह छोटी-सी चूक ने न केवल विभाग की लापरवाही को उजागर किया, बल्कि एक उभरते खिलाड़ी के दिल को भी तोड़ दिया। प्रतिभागी का कहना है कि इतने बड़े आयोजन में भाग लेने का गर्व तो था, लेकिन प्रमाण पत्र देखकर निराशा हुई।
कलेक्टर का नाम ‘बालगुरू’ बन गया ‘बालगुरू’
सुब्रोतो मुखर्जी कप, जो 1960 से चल रहा है, स्कूल स्तर का एक प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट है। इसमें राज्य स्तर पर भाग लेना किसी उपलब्धि से कम नहीं। शहडोल से मोहम्मद अल्हम ने राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया और प्रमाण पत्र मिला।
लेकिन प्रमाण पत्र पर अन्य अधिकारियों के नाम – जैसे आलोक शर्मा, बृजेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर – सही हैं, जबकि ‘कलेक्टर सीहोर एवं अध्यक्ष’ के स्थान पर ‘ बालगुरू के.’ लिखा है। असल नाम ‘बालागुरू के.’ (IAS) है, जो सीहोर के कलेक्टर हैं।
मोहम्मद ने कहा, “मैंने इतनी मेहनत की, लेकिन प्रमाण पत्र पर कलेक्टर साहब का नाम ही गलत। यह मेरी उपलब्धि पर दाग लगा देता है।” यह चूक विभाग की हड़बड़ी या सॉफ्टवेयर एरर से हुई लगती है, लेकिन इसका असर प्रतिभागी के भविष्य पर पड़ सकता है।
कलेक्टर का नाम भी नहीं पता?
सीहोर जिला शिक्षा विभाग पर यह पहली बार नहीं है जब लापरवाही सामने आई। पिछले साल भी प्रमाण पत्रों में गलतियां हुईं। स्थानीय लोगों का कहना है, “विभाग को अपने जिले के सबसे बड़े अधिकारी का नाम भी सही से नहीं आता, तो बच्चों का भविष्य कैसे संभालेंगे?”
MP News : PDS गेहूं की कालाबाजारी पर प्रशासन की कार्रवाई, टीम ने 435 क्विंटल अनाज किया जब्त
गौरतलब है कि, 28 जनवरी 2025 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समारोह में नवागत कलेक्टर बालागुरु ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला था। बालागुरु 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वे जल निगम भोपाल में अतिरिक्त प्रबंध संचालक के रूप में पदस्थ थे।
