Betul Murder Case Sloved : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के गंज थाना इलाके में चार दिनों से चर्चा में रहा नगरपालिका कर्मचारी दीपक पवार की हत्या का राज खुल गया है। पुलिस ने अपराध का पर्दाफाश कर मृतक के ही दो नाबालिग दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद दोनों ने चाकू से दीपक को गोद दिया और शव को खेत किनारे फेंक दिया। हत्या में तीसरा आरोपी अभी फरार है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बीते 17 सितंबर की शाम दीपक पवार (22 वर्ष) अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ शराब पीने बैठे। नशे की हद पार होते ही मामूली बात पर झगड़ा हो गया। आरोपियों का दावा है कि दीपक ने उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्द कहे, जिस पर गुस्से में आकर दोनों ने चाकू से उस पर कई वार कर दिए। घायल दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
Betul Murder Case : हेल्पर की बेरहमी से हत्या, मिलानपुर रोड पर संदिग्ध हालत में मिला शव
हत्यारों ने शव को हमलापुर से मलकापुर मार्ग पर खेत किनारे फेंक दिया और भाग निकले। 19 सितंबर को सुबह शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर सिर, गर्दन, छाती और हाथों पर धारदार हथियार के निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।
दीपक की मां निर्मला पवार ने उसी दिन गंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव की पहचान होने पर परिवार टूट गया। निर्मला ने बताया, “बेटा नगरपालिका में काम करता था, शाम को घर लौटना था। लेकिन दोस्तों के साथ निकला और कभी लौट ही नहीं।”
Vidisha News : विदिशा में झांकी पर पथराव, मां काली प्रतिमा के शिवजी क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव
मुखबिर की सूचना से दो नाबालिग धराए
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी सुनील लता ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीन ऑफ क्राइम यूनिट और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए- खून के धब्बे, चाकू के निशान और आसपास के फुटप्रिंट। गंज थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
22 सितंबर को मुखबिर की टिप से पुलिस को पता चला कि आरोपी ग्राम बाजपुर की ओर से बैतूल आ रहे हैं। थाना प्रभारी नीरज पाल और उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी की टीम ने घेराबंदी कर दो नाबालिगों को पकड़ लिया। सख्त पूछताछ में उन्होंने सारा राज कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और दीपक की पल्सर बाइक बरामद कर ली।
Navratri Procession Accident : काली प्रतिमा की शोभायात्रा में हादसा, आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग
साइबर सेल ने कॉल रिकॉर्ड्स से भी साजिश की पुष्टि की। दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय बैतूल में पेश किया गया, जहां उनकी उम्र के हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी। फरार तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।