Fake Document Warning : भोपाल। सालों की मेहनत से NEET की तैयारी, अच्छा स्कोर भी कर लिया लेकिन बीच में कुछ शातिर तत्व फर्जी स्कोरकार्ड और जाली कागजात से घुसपैठ की कोशिश कर देंते है। इसी को लेकर केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने सत्र 2025-26 के लिए UG और PG काउंसलिंग में ऐसी बेईमानी पर सख्त चेतावनी जारी की है।
फर्जी NEET स्कोरकार्ड या गलत पात्रता विवरण वाले आवेदनों पर कानूनी कार्रवाई, ब्लैकलिस्टिंग और मुकदमे का डर। ये अलर्ट इसलिए आया क्योंकि पोर्टल पर कुछ लोग पंजीकरण की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि वैध दस्तावेज ही स्वीकार होंगे और देशभर में 60,000 से ज्यादा सीटें इंतजार कर रही हैं।
एएसीसीसी, जो NCISM (राष्ट्रीय आयुष चिकित्सा विज्ञान आयोग) और NCH (राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग) के तहत काम करता है, ने साफ कहा है कि आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्धा और सोवा-रिग्पा के UG (BAMS, BSMS, BUMS, BHMS, B.Pharm-Ay) व PG (MD/MS) कोर्सेज में सेंट्रल काउंसलिंग पूरी तरह पारदर्शी होगी।
NEET-UG 2025 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए AIQ (ऑल इंडिया कोटा) सीटों का आवंटन ऑनलाइन होगा। लेकिन पोर्टल पर फर्जी पंजीकरण की कोशिशें पकड़ी गई हैं – जैसे जाली स्कोरकार्ड अपलोड करना या दस्तावेजों में छेड़छाड़। एएसीसीसी ने चेताया कि कदाचार, जालसाजी या गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
इसमें IPC की धाराओं के तहत मुकदमा, ब्लैकलिस्टिंग और भविष्य के एडमिशन पर पाबंदी शामिल है। आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जानकारी बुलेटिन और शेड्यूल अपलोड हो चुका है, जहां उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि केवल असली दस्तावेज ही इस्तेमाल करें।
ये चेतावनी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आयुष कोर्सेज की लोकप्रियता बढ़ रही है। सत्र 2025-26 में देशभर में 876 से ज्यादा मान्यता प्राप्त आयुष मेडिकल कॉलेजों में 60,000 से अधिक UG-PG सीटें उपलब्ध हैं। सेंट्रल और स्टेट काउंसलिंग के जरिए ये सीटें भरी जाएंगी।
राज्यवार ब्रेकडाउन देखें तो उत्तर प्रदेश में 121 कॉलेज, मध्य प्रदेश में 59, राजस्थान में 29, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार और नई दिल्ली जैसे राज्यों में भी सैकड़ों संस्थान हैं। कुल मिलाकर 950 से ज्यादा संस्थानों में प्रवेश का मौका है। लेकिन फर्जी आवेदन से असली उम्मीदवारों को नुकसान हो सकता है, इसलिए एएसीसीसी ने NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से मिले डेटा पर ही भरोसा करने को कहा है।
UG काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द जारी होगा, संभवतः अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में, जबकि PG काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है।
Vidisha Vijay Mandir Dispute : विदिशा के विजय मंदिर पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, ASI से मांगा जवाब
उम्मीदवारों को aaccc.gov.in पर रजिस्टर करना होगा, जहां NEET स्कोर, मेरिट और चॉइस फिलिंग के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगा। दस्तावेजों में आधार, NEET एडमिट कार्ड, काउंसलिंग फीस (UG के लिए ₹1,000, PG के लिए ₹2,000), कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि जरूरी हैं। फर्जी दस्तावेज पकड़े गए तो न सिर्फ आवेदन रद्द, बल्कि कानूनी सजा भी।
एएसीसीसी का ये कदम आयुष शिक्षा की विश्वसनीयता बढ़ाएगा। छात्रों से अपील है कि आधिकारिक साइट चेक करें और किसी एजेंट या अनजान स्रोत पर भरोसा न करें। UG काउंसलिंग का इंफॉर्मेशन बुलेटिन और FAQs उपलब्ध हैं, जहां सारी डिटेल्स हैं। अगर कोई संदेह हो, तो हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
वर्जन
नीट क्वालीफॉयड व वैध दस्तावेजों के आधार पर ही शासन द्वारा निर्धारित मेरिट काउंसलिंग से ही आयुष मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश होना है। एएसीसीसी द्वारा चेतावनी छात्र हित में है।
-डॉ राकेश पाण्डेय
राष्ट्रीय प्रवक्ता – आयुष मेडिकल एसोसिएशन
