Sehore Ganesh Pandal Dress Code Alert : मध्य प्रदेश। सीहोर में गणेश उत्सव 2025 के दौरान जगदीश मंदिर चौराहे पर स्थापित गणेश पंडाल में एक अनोखा नियम लागू किया गया है। भगत सिंह क्लब द्वारा संचालित इस पंडाल में छोटे या अमर्यादित कपड़ों में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस नियम ने भारतीय संस्कृति और मंदिर की मर्यादा को लेकर चर्चा छेड़ दी है। पंडाल के बाहर लगे बोर्ड और समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर के बयान ने इस पहल को सुर्खियों में ला दिया है।
जगदीश मंदिर पंडाल का ड्रेस कोड
भगत सिंह क्लब ने जगदीश मंदिर चौराहे पर स्थापित गणेश पंडाल के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू किया है। पंडाल के बाहर लगे बोर्ड पर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं:
प्रतिबंधित कपड़े: हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, और कटी-फटी जींस पहनने वालों को पंडाल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
निर्देश: ऐसे कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करने को कहा गया है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से मर्यादित और पारंपरिक कपड़े पहनकर आने की अपील की है, जैसे कुर्ता-पायजामा, साड़ी, या सलवार सूट। बोर्ड पर लिखा है: “मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश करें, भारतीय संस्कृति का सम्मान करें।”
नियम के पीछे का कारण
भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर ने इस नियम के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट किया, यह कदम मंदिर की पवित्रता और धार्मिक मर्यादा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। राठौर का कहना है कि छोटे और अनौपचारिक कपड़े भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं। यह नियम सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास है। राठौर ने सीहोर और अन्य शहरों की गणेश उत्सव समितियों से अपील की है कि वे भी ऐसे बोर्ड लगाएं और मर्यादित ड्रेस कोड को बढ़ावा दें।