Latest

Bhopal News : अक्षय अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़

हाइलाइट्स

  • भोपाल के अक्षय अस्पताल में मरीज के परिजनों ने किया हंगामा।
  • नर्स का सीपीआर देते हुए वायरल वीडियो , डॉक्टर अनुपस्थित।
  • लापरवाही आरोप लगाकर जमकर तोड़फोड़।

Bhopal News : भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अक्षय अस्पताल में शनिवार देर रात इलाज के दौरान 32 वर्षीय विशाल जोगी की मौत हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। कांच, कुर्सियां और बोर्ड तोड़ दिए।

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नर्स मरीज को सीपीआर दे रही है, लेकिन वार्ड में कोई डॉक्टर या अन्य स्टाफ नजर नहीं आ रहा। परिजनों ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर किया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।

MP Congress Protest : कांग्रेस का हल्ला बोल, इंदौर दूषित पानी मौतों पर विधायक का घेरा बंगला, सरकार पर लापरवाही आरोप

ये है पूरा मामला

बरखेड़ी निवासी विशाल जोगी अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार शाम से उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि बार-बार कहने पर भी सीनियर डॉक्टर नहीं आए।

मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्टाफ और गार्ड खुद को बचाते हुए भाग गए। सिर्फ दो सफाई कर्मी बचे।

Vidisha Murder Case : युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर शुभम चौबे की हत्या

वायरल वीडियो में क्या

वीडियो में नर्स मरीज को सीपीआर दे रही है। परिजन रो रहे हैं। रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं है। यह वीडियो परिजनों ने बनाया और शेयर किया।

अस्पताल प्रबंधन का पक्ष

अस्पताल का कहना है कि सभी आरोप गलत हैं। विशाल की स्थिति पहले से गंभीर थी, परिजनों को जानकारी थी। डॉक्टरों ने पूरा प्रयास किया। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया, इसलिए पुलिस बुलाई गई।

Inflammatory Posts : भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करने पड़ेगा महंगा, BNSS धारा 163 के तहत होगी कार्रवाई

स्टाफ ने खुद को बचाया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *