Bhopal Female Patwari Dies : मध्य प्रदेश। राजधानी के कमला नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील में पटवारी के पद पर तैनात 32 वर्षीय मीनाक्षी पटेल की छत से गिरने से मौत हो गई। हादसा 11 दिसंबर की शाम का है, जब मीनाक्षी अपनी छोटी बच्ची के साथ छत पर खेल रही थीं।
बच्ची का बैलून पड़ोसी के शेड पर गिर गया, जिसे उतारने के चक्कर में उनका पैर फिसल गया। वे शेड की चादरें तोड़ते हुए नीचे पड़ोसी के घर में जा गिरीं। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट से खून जम गया था, जिससे जान नहीं बच सकी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Bhopal Club Video Viral : क्लब पार्टियों में जारी है मौत का खेल, टेबल पर जला रहे पटाखे, वीडियो वायरल
ये है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार, मीनाक्षी अपनी दो साल की बेटी के साथ छत पर खेल रही थीं। खेलते-खेलते बच्ची का बैलून पड़ोसी के शेड पर जा गिरा। मीनाक्षी बैलून उतारने के लिए बालकनी की बाउंड्री पार कर शेड पर चढ़ने लगीं।
इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और पैर फिसल गया। वे शेड की पतली चादरें तोड़ते हुए सीधे नीचे पड़ोसी के घर में गिर पड़ीं। गिरते समय सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि जान नहीं बच सकी।
मीनाक्षी की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनके पति सेना में कार्यरत हैं, जबकि ससुर पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। दो साल पहले उन्हें बेटी हुई थी।
छुट्टियों के चलते वे इन दिनों भोपाल में कमला नगर स्थित अपने घर पर आई हुई थीं। परिवार अब सदमे में है। छोटी बच्ची मां को खो चुकी है और परिजन इस दुख से उबर नहीं पा रहे।
डॉक्टरों की रिपोर्ट और पुलिस जांच
अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने जांच की और पाया कि सिर में गंभीर चोट लगी है। अंदर खून जमने (इंटरनल ब्लीडिंग) से हालत बिगड़ती गई। इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Delhi News : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का नया ठिकाना होगा मध्य प्रदेश भवन
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना लग रही है, लेकिन सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।