Bhopal News : मध्य प्रदेश। भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में स्थित गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में एक बेहद गंभीर और दुखद घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर छठी कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल के एक छात्र के साथ स्कूल की प्रिंसिपल सुरजीत कौर ने कथित तौर पर मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। बच्चे के परिजनों ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए शाहजहांनाबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 8 मिनट पर स्कूल से फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और वे तुरंत स्कूल आएं। जब वे पहुंचे तो बच्चा बुरी हालत में मिला।
उसके चेहरे पर सूजन थी, थप्पड़ के लाल निशान साफ दिख रहे थे और वह सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहा था। थोड़ी देर बाद बच्चा बेहोश हो गया। परिजन उसे फौरन चिरायु अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद उसे होश आया।
होश आने पर बच्चे ने बताया कि उसका एक सहपाठी से छोटा-सा विवाद हो गया था। क्लास टीचर उसे प्रिंसिपल के पास ले गईं। वहां कॉरिडोर में ही प्रिंसिपल सुरजीत कौर ने गुस्से में आकर उसे 10 से 15 थप्पड़ मारे।
बच्चे की मां ने बताया कि प्रिंसिपल ने उनसे भी बदतमीजी की और कहा, “क्या गुंडा बनाओगी अपने बेटे को?” इसके बाद परिजनों को जबरदस्ती स्कूल से बाहर निकाल दिया गया।
परिजनों का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल पहले भी बच्चे को बार-बार बुलाकर “टीसी दे दूंगी, साल खराब कर दूंगी” जैसी धमकियां देती रही हैं। शिकायत करने के बाद प्रिंसिपल ने बदले की भावना से बच्चे की बड़ी बहन (जो उसी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है) को ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया।
Vidisha News : स्कूल भवनों हुए जर्जर, अब पेड़ के नीचे लग रही प्राइमरी के बच्चों की क्लास
परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि स्कूल का सीसीटीवी फुटेज तुरंत सुरक्षित कर लिया जाए। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि शिकायत मिली है और गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
इधर, प्रिंसिपल सुरजीत कौर और स्कूल प्रबंधन से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और न ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।