Bhopal News : भोपाल। मिसरोद इलाके में स्थित मैजिक स्पॉट कैफे पर मंगलवार देर रात करीब 20-25 नकाबपोश गुंडों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तलवारें, डंडे और रॉड लेकर आए इन बदमाशों ने सिर्फ दो मिनट से भी कम समय में कैफे का पूरा सामान तहस-नहस कर दिया और फरार हो गए। पूरी घटना कैफे के सीसीटीवी में कैद हो गई और रात भर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही।
Betul News : इन 7 आयुर्वेदिक दवाओं पर बैन, बैतूल में अब भी बिक्री जारी विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई
पुलिस अब इस मामले को लूट की घटना नहीं मान रही। डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि हमलावरों ने नकदी नहीं लूटी, कोई ग्राहक या स्टाफ का मोबाइल-सामान नहीं छीना। वे सीधे अंदर घुसे, तोड़फोड़ की और बाहर निकल गए।
इससे साफ लग रहा है कि इनकी मंशा सिर्फ डराना और नुकसान पहुंचाना थी। इसलिए पुलिस अब पुरानी रंजिश या किसी विवाद के एंगल पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है।
कैफे मालिक सक्षम गिरि ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने योगी, निखिल, अभिषेक सहित पांच लोगों के नाम लिखवाए हैं, बाकी को अज्ञात बताया। लेकिन जब पुलिस पूछताछ कर रही है तो सक्षम कोई स्पष्ट वजह बताने में असमर्थ हैं। इससे जांच अधिकारी को मूल वजह तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
फिलहाल पुलिस ने एफआईआर में लिखे नामों में से दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। टीमें अलग-अलग दिशाओं में फुटेज देख रही हैं, रूट मैप बना रही हैं और पुराने विवादों की पड़ताल कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे।
Sehore News : बाप- बेटे से मारपीट करने को लेकर जाटव समाज में आक्रोश, एसपी कार्यालय में नारेबाजी
हमलावरों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, इसलिए उनकी साफ पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिन पर तीन थानों – मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स की संयुक्त टीमें काम कर रही हैं।
यहाँ देखिये वीडियो