MP Breaking News : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में एक 27 साल की मॉडल की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा को उनका लिव-इन बॉयफ्रेंड कासिम सोमवार तड़के इंदौर रोड स्थित भैंसाखेड़ी के चिरायु अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। युवती बेसुध हालत में थी।
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बॉयफ्रेंड पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसी हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया, जहां शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं।
मॉडल खुशबू सोशल मीडिया पर ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से मशहूर थी। इंस्टाग्राम पर उसके 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वह आए दिन ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती थी।
खुशबू ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और मॉडलिंग के साथ एक कैफे में जॉब करती थी। वह कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
पुलिस का कहना है कि दोनों उज्जैन से भोपाल लौट रहे थे, रास्ते में खुशबू की तबीयत बिगड़ी तो कासिम उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन हालत गंभीर देखकर भाग निकला।
MP News : शादी का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन से बलात्कार, आरोपी ने अबॉर्शन के लिए किया मजबूर
मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले कासिम ने फोन किया और कहा, “मैं मुसलमान हूं, लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है। फिक्र मत करो, मैं उसे उज्जैन लेकर जा रहा हूं।” खुशबू ने भी मां से बात की और कहा, “कासिम अच्छा लड़का है, मैं उसके साथ हूं, परेशान मत होना।”
मां का आरोप है कि कासिम ने ही बेटी की निर्मम हत्या की है। शरीर पर चेहरे, कंधे और प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोट के निशान हैं। नीले निशान और सूजन से लगता है कि पीट-पीटकर मार डाला गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल प्रतीक कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम परिजनों और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ। चोट के निशान से हत्या की आशंका मजबूत हो रही है।
कासिम की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। उसका मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है। अगर हत्या साबित हुई तो आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज होगा।